फटे पुराने कपड़ों से बनवा लो गद्दा रजाई, 2 घंटे में हो जाएगा तैयार
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बिहार से कुछ युवा आए हुए हैं और उन्होंने एक ऑटो रिक्शा में जरनेटर से चलने वाली मशीन रखी है. इसके जरिए पुराने कपड़ों से एक अच्छा बेड और ओढ़ने के लिए रजाई तैयार की जा रही है.
