बंधक बनाए गए बच्चों की पहचान हुई लेकिन हमास का दिया शव उनकी मां का नहीं: इजराइल

तेल अवीव, 21 फरवरी। इजराइली सेना ने शुक्रवार सुबह बताया कि बंधक बनाये गये दो बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है लेकिन हमास द्वारा दिया गया एक अन्य शव इन लड़कों की मां का नहीं है। हमास चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को ये चार शव सौंपे थे। इजराइल ने 83 वर्षीय ओडेड लिफ्शिट्ज का शव प्राप्त होने की पुष्टि की। ओडेड को हमास द्वारा सात अक्टूबर 2023 को किए गए हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था। इन हमलों के बाद इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया था। इजराइली रक्षा बलों ने एक बयान में बताया कि दो बच्चों- एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन ने इजराइल पुलिस के सहयोग से की और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, बंधक बनाए गए इन बच्चों नवंबर 2023 में हत्या कर दी गयी थी। सेना ने साथ ही बताया कि सौंपा गया एक अन्य शव उन लड़कों की मां शिरी बिबास या किसी अन्य बंधक का नहीं है। इजराइली सेना ने शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, हमास चरमपंथी संगठन ने समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है। समझौते के तहत हमास चार मृतक बंधकों को वापस करने के लिए बाध्य है। सेना के मुताबिक, हम मांग करते हैं कि हमास हमारे सभी बंधकों के साथ शिरी को भी घर वापस भेजे। हमास ने इजराइल के इस बयान पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि शव लड़कों की मां का नहीं था। संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा, हमास ने न केवल एरियल और केफिर बिबास (चार वर्षीय और 10 माह के बच्चों) की निर्मम हत्या की, बल्कि उनकी मौत के बाद भी हर बुनियादी नैतिक मूल्य का उल्लंघन करना जारी रखा। उन्होंने कहा कि इजराइल मांग करता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस जघन्य अपराध की निंदा करे और बच्चों मां शिरी बिबास को उसके परिवार के पास तुरंत वापस भेजने की मांग करे।(एपी)

बंधक बनाए गए बच्चों की पहचान हुई लेकिन हमास का दिया शव उनकी मां का नहीं: इजराइल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
तेल अवीव, 21 फरवरी। इजराइली सेना ने शुक्रवार सुबह बताया कि बंधक बनाये गये दो बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है लेकिन हमास द्वारा दिया गया एक अन्य शव इन लड़कों की मां का नहीं है। हमास चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को ये चार शव सौंपे थे। इजराइल ने 83 वर्षीय ओडेड लिफ्शिट्ज का शव प्राप्त होने की पुष्टि की। ओडेड को हमास द्वारा सात अक्टूबर 2023 को किए गए हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था। इन हमलों के बाद इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया था। इजराइली रक्षा बलों ने एक बयान में बताया कि दो बच्चों- एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन ने इजराइल पुलिस के सहयोग से की और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, बंधक बनाए गए इन बच्चों नवंबर 2023 में हत्या कर दी गयी थी। सेना ने साथ ही बताया कि सौंपा गया एक अन्य शव उन लड़कों की मां शिरी बिबास या किसी अन्य बंधक का नहीं है। इजराइली सेना ने शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, हमास चरमपंथी संगठन ने समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है। समझौते के तहत हमास चार मृतक बंधकों को वापस करने के लिए बाध्य है। सेना के मुताबिक, हम मांग करते हैं कि हमास हमारे सभी बंधकों के साथ शिरी को भी घर वापस भेजे। हमास ने इजराइल के इस बयान पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि शव लड़कों की मां का नहीं था। संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा, हमास ने न केवल एरियल और केफिर बिबास (चार वर्षीय और 10 माह के बच्चों) की निर्मम हत्या की, बल्कि उनकी मौत के बाद भी हर बुनियादी नैतिक मूल्य का उल्लंघन करना जारी रखा। उन्होंने कहा कि इजराइल मांग करता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस जघन्य अपराध की निंदा करे और बच्चों मां शिरी बिबास को उसके परिवार के पास तुरंत वापस भेजने की मांग करे।(एपी)