बहुड़ा यात्रा : मौसी के घर से लौटे भगवान जगन्नाथ

रथ खींचने उमड़े भक्त छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली/किरंदुल, 15 जुलाई। नौ दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र रथ पर सवार होकर मौसी के घर से लौटे। बहुड़ा गोंचा के रूप में मनाए जाने वाला यह पर्व लौह नगरी किंरदुल में धूमधाम के साथ मनाया गया। सोमवार को रस्म की सारी तैयारी दोपहर तक की गई। प्रात: परंपरागत तरीके से बाल्य भोग, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा,चकाछाड़, मंगल आरती, गौ पूजा के बाद दोपहर पहंडी आरंभ हुआ। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने किंरदुल के अलावा बचेली, भांसी, दंतेवाड़ा, गीदम एवं आसपास के ग्रामीण सहित विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। रथ को खींचने के लिए उत्साहित भक्तगण रथ को चारों से ओर घेरे हुए थे। शाम 4 बजे से भगवान की बाहुड़ा यात्रा शुरू हुई, जो फुटबॉल ग्राउंड की गुण्डिचा मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा तीन अलग-अलग रथ पर सवार फुटबॉल ग्राउंड से पेट्रोल पंप, बैंक चौक, अम्बेडकर पार्क के सामने से होते हुए सैकड़ों भक्त एक साथ रथ को खींचते हुए नाचते गाते श्री राघव मंदिर परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुँचे। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने रथ को खींच कर साथ में ढोल, मंजीरा बजाते कीर्तन तथा संगीत की धुन में नाचते-गाते बाजा गाजा के साथ भाव विभोर होकर रथ खींचा। सुरक्षा में पुलिस के जवान भी जगह-जगह पर तैनात रहे।

बहुड़ा यात्रा : मौसी के घर से लौटे भगवान जगन्नाथ
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
रथ खींचने उमड़े भक्त छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली/किरंदुल, 15 जुलाई। नौ दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र रथ पर सवार होकर मौसी के घर से लौटे। बहुड़ा गोंचा के रूप में मनाए जाने वाला यह पर्व लौह नगरी किंरदुल में धूमधाम के साथ मनाया गया। सोमवार को रस्म की सारी तैयारी दोपहर तक की गई। प्रात: परंपरागत तरीके से बाल्य भोग, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा,चकाछाड़, मंगल आरती, गौ पूजा के बाद दोपहर पहंडी आरंभ हुआ। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने किंरदुल के अलावा बचेली, भांसी, दंतेवाड़ा, गीदम एवं आसपास के ग्रामीण सहित विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। रथ को खींचने के लिए उत्साहित भक्तगण रथ को चारों से ओर घेरे हुए थे। शाम 4 बजे से भगवान की बाहुड़ा यात्रा शुरू हुई, जो फुटबॉल ग्राउंड की गुण्डिचा मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा तीन अलग-अलग रथ पर सवार फुटबॉल ग्राउंड से पेट्रोल पंप, बैंक चौक, अम्बेडकर पार्क के सामने से होते हुए सैकड़ों भक्त एक साथ रथ को खींचते हुए नाचते गाते श्री राघव मंदिर परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुँचे। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने रथ को खींच कर साथ में ढोल, मंजीरा बजाते कीर्तन तथा संगीत की धुन में नाचते-गाते बाजा गाजा के साथ भाव विभोर होकर रथ खींचा। सुरक्षा में पुलिस के जवान भी जगह-जगह पर तैनात रहे।