बिहार के वकील ने विवाहिता से किया रेप, बंदी

पीडि़ता व परिजनों को भेजता था अश्लील वीडियो छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 3 अप्रैल। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के एक विवाहित महिला से बिहार के पेशेवर वकील ने प्यार और शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। आरोपी इस दौरान अश्लील वीडियो बना लेता था। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर पीडि़ता एवं उसके परिजनों को भी वीडियो भेज रहा था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वकील को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ पीडि़ता की बहन ने 30 मार्च को सरगुजा जिला के सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसकी बहन वर्ष 2022 में बिहार के किसी लडक़े साथ भाग गई थी। उसी दौरान लडक़े के पेशेवर वकील रितिक रोशन, समस्तीपुर बिहार निवासी के साथ पीडि़ता का परिचय हुआ था और उसके बाद से लगातार इनके बीच-बीच में बातचीत होने लगी। आरोपी जानता था, कि पीडि़ता शादी-शुदा और एक बच्चे की मां है, फिर भी पीडि़ता से प्यार और शादी करने का झांसा देकर सीतापुर स्थित लॉज में बुलाया और लगातार 5 दिनों तक रेप किया। उसके बाद लगातार पीडि़ता को बहला-फुसलाकर आरोपी वकील द्वारा सीतापुर स्थित उसकी बहन के रूम में, जनवरी 2023 में समस्तीपुर बिहार के डेरा में 4 दिनों तक , फिर अम्बिकापुर स्थित लॉज में 10 जनवरी 2024 से रूककर पीडि़ता के साथ रेप किया। इस दौरान यादगार के रूप में बोलकर आरोपी द्वारा हर बार अश्लील वीडियो बनाया गया और अश्लील वीडियो को पीडि़ता और उसके परिजनों को सोशल मीडिया से वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376(2)(ढ), 509(ख) भादसं एवं आईटी एक्ट की धारा 67, 67(क) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की पता-तलाश व गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम तैयार किया गया, और मुखबिरी/तकनीकी माध्यम से आरोपी रितिक रोशन (45 वर्ष) खेतापुर जिला समस्तीपुर बिहार को पता-तलाश कर समस्तीपुर स्थित किराये के मकान से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

बिहार के वकील ने विवाहिता  से किया रेप, बंदी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
पीडि़ता व परिजनों को भेजता था अश्लील वीडियो छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 3 अप्रैल। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के एक विवाहित महिला से बिहार के पेशेवर वकील ने प्यार और शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। आरोपी इस दौरान अश्लील वीडियो बना लेता था। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर पीडि़ता एवं उसके परिजनों को भी वीडियो भेज रहा था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वकील को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ पीडि़ता की बहन ने 30 मार्च को सरगुजा जिला के सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसकी बहन वर्ष 2022 में बिहार के किसी लडक़े साथ भाग गई थी। उसी दौरान लडक़े के पेशेवर वकील रितिक रोशन, समस्तीपुर बिहार निवासी के साथ पीडि़ता का परिचय हुआ था और उसके बाद से लगातार इनके बीच-बीच में बातचीत होने लगी। आरोपी जानता था, कि पीडि़ता शादी-शुदा और एक बच्चे की मां है, फिर भी पीडि़ता से प्यार और शादी करने का झांसा देकर सीतापुर स्थित लॉज में बुलाया और लगातार 5 दिनों तक रेप किया। उसके बाद लगातार पीडि़ता को बहला-फुसलाकर आरोपी वकील द्वारा सीतापुर स्थित उसकी बहन के रूम में, जनवरी 2023 में समस्तीपुर बिहार के डेरा में 4 दिनों तक , फिर अम्बिकापुर स्थित लॉज में 10 जनवरी 2024 से रूककर पीडि़ता के साथ रेप किया। इस दौरान यादगार के रूप में बोलकर आरोपी द्वारा हर बार अश्लील वीडियो बनाया गया और अश्लील वीडियो को पीडि़ता और उसके परिजनों को सोशल मीडिया से वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376(2)(ढ), 509(ख) भादसं एवं आईटी एक्ट की धारा 67, 67(क) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की पता-तलाश व गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम तैयार किया गया, और मुखबिरी/तकनीकी माध्यम से आरोपी रितिक रोशन (45 वर्ष) खेतापुर जिला समस्तीपुर बिहार को पता-तलाश कर समस्तीपुर स्थित किराये के मकान से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।