भारती विश्वविद्यालय द्वारा पीसेगांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग,12 मई। भारती विश्वविद्यालय तथा भारती चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, दुर्ग द्वारा 11 मई को गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. लवलीन कश्यप तथा डॉ. पूजा साहा द्वारा ग्रामवासियों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण अपनी मेडिकल टीम द्वारा किया गया। जूनियर डॉक्टर्स की टीम ने गांव में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया तथा सहायता युक्त मरीजों को शिविर स्थल तक लाकर उनका नि:शुल्क उपचार कराया एवं नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा विगत कई महीनों से गोदग्रामों में लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर का आयोजन सेवाभाव से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पीसेगांव सरपंच श्रीमती गुलाब बांधे के संरक्षण में उक्त शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सरपंच ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर की सराहना की। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की अभिनव एवं कल्याणकारी पहल बताते हुए ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु बहुत उपयोगी बताया। गोदग्रामों से आए हुए मरीजों का जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज करने की आवश्यकता है या लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता है उन्हें भारती चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिकित्सालय द्वारा न्यूनतम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के पहल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई है। इससे अधिकाधिक मात्रा में आर्थिक रूप से अक्षम ग्रामीणों का समुचित इलाज संभव हो पाएगा। उपरोक्त शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोद ग्राम संयोजक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।

भारती विश्वविद्यालय द्वारा पीसेगांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग,12 मई। भारती विश्वविद्यालय तथा भारती चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, दुर्ग द्वारा 11 मई को गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. लवलीन कश्यप तथा डॉ. पूजा साहा द्वारा ग्रामवासियों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण अपनी मेडिकल टीम द्वारा किया गया। जूनियर डॉक्टर्स की टीम ने गांव में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया तथा सहायता युक्त मरीजों को शिविर स्थल तक लाकर उनका नि:शुल्क उपचार कराया एवं नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा विगत कई महीनों से गोदग्रामों में लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर का आयोजन सेवाभाव से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पीसेगांव सरपंच श्रीमती गुलाब बांधे के संरक्षण में उक्त शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सरपंच ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर की सराहना की। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की अभिनव एवं कल्याणकारी पहल बताते हुए ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु बहुत उपयोगी बताया। गोदग्रामों से आए हुए मरीजों का जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज करने की आवश्यकता है या लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता है उन्हें भारती चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिकित्सालय द्वारा न्यूनतम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के पहल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई है। इससे अधिकाधिक मात्रा में आर्थिक रूप से अक्षम ग्रामीणों का समुचित इलाज संभव हो पाएगा। उपरोक्त शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोद ग्राम संयोजक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।