भारतीय टीम की अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी …जानिए 2 साल में कितनी सीरीज और मैच खेलेंगे

मुंबई रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले ही महीने यानी जून 2024...

भारतीय टीम की अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी …जानिए 2 साल में कितनी सीरीज और मैच खेलेंगे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मुंबई

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले ही महीने यानी जून 2024 में इतिहास रचा है. टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को हुआ था, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था.

इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस बार चैम्पियन बनते ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

2026 में होगा अगला टी20 वर्ल्ड कप

यानी साफ है कि अब भारतीय टीम अगला टी20 वर्ल्ड कप इन तीनों स्टार खिलाड़ियों के बगैर ही खेलेगी. साथ ही भारतीय सेलेक्शन कमेटी को नए कप्तान की भी तलाश करनी होगी, जिसकी रेस में हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत सबसे आगे दिख रहे हैं.

मगर फैन्स को बता दें कि भारतीय टीम अपने अगले टी20 वर्ल्ड कप खिताब को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है. यह अगला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 में खेला जाना है. फिलहाल, भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

अगले वर्ल्ड कप से पहले 34 टी20 खेलना है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 15 में से 12 खिलाड़ियों ने आराम लिया है. जबकि 3 ही प्लेयर्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया है. साथ ही कप्तानी भी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जो वर्ल्ड कप में बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व रखे गए थे. इस जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही भारतीय टीम ने अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का बिगुल भी फूंक दिया है.

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत भारतीय टीम को 2024 और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बीच कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलनी हैं. इसमें 4 घरेलू सीरीज रहने वाली हैं. इस दौरान भारतीय टीम कुल 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी. आइए जानते हैं भारतीय टीम का यह पूरा शेड्यूल…

अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इतने मैच खेलेगी भारतीय टीम…

5 मैचों की टी20 सीरीज Vs जिम्बाब्वे – जुलाई 2024
3 मैचों की टी20 सीरीज Vs श्रीलंका – जुलाई 2024
3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज Vs बांग्लादेश – सितंबर 2024
5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज Vs इंग्लैंड – जनवरी-फरवरी 2025
3 मैचों की टी20 सीरीज Vs बांग्लादेश – अगस्त 2025
5 मैचों की टी20 सीरीज Vs ऑस्ट्रेलिया – अक्टूबर 2025
5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज Vs साउथ अफ्रीका – नवंबर 2025
5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज Vs न्यूजीलैंड – जनवरी 2026