मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण से 28 शिक्षक सम्मानित

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 6 सितम्बर। अपनी बौद्धिक प्रतिभा, दक्षता एवं समर्पण से सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय का भाव जागृत कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपना बेहतरीन योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु राज्य सरकार छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा 2016 से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण योजना की शुरुआत हुई थी। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अलंकरण योजना के अंतर्गत जिला कोण्डागांव में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को कुल 28 शिक्षकों को आडिटोरियम कोण्डागांव में सम्मानित किया गया। शिक्षादूत पुरस्कार हेतु विकासखंड बड़ेराजपुर से जीवनलाल मरकाम सहा. शि.,गोपीराम सेन स.शि., नमिता नाग स.शि., विकासखंड केशकाल से देवेंद्र प्रताप कुपाल प्र.अ., यशोमती ठाकुर सहा.शि., तमन्ना पटेल सहा.शि.,विकासखंड कोण्डागांव से गौतम राम पांडे प्र.अ., प्रेमलता ठाकुर सहा. शि.,हरेश्वरी ध्रुव सहा. शि., विकासखंड माकड़ी से सकरु राम मरकाम प्र.अ.,तनुजा कांगे सहा. शि.,अजय यादव सहा. शि., विकासखंड फरसगांव से हेमलता नेताम सहा.शि., जया रावटे सहा. शि., हरिता नाग सहा.शि., एवं पूर्व माध्यमिक स्तर ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु शैलेंद्र कुमार ठाकुर शिक्षक, टिकेश्वर साहू शिक्षक, संतराम सप्रे शिक्षक, उत्कृष्ठ प्रधान अध्यापक प्राथमिक स्तर पुरस्कार हेतु चुन्नूराम साहू, जगतराम नेताम, फजल मोहम्मद खान, हरीश शोरी, देव कुमार जगत एवं माध्यमिक स्तर उत्कृष्ठ प्रधान अध्यापक पुरस्कार हेतु छत्रपाल सिंह शोरी, निर्मल तिवारी, मदनलाल नेताम, अनत देव प्रसाद एवं किशोर कुमार जैन को लता उसेंडी विधायक कोण्डागांव द्वारा प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर पुरस्कृत एवं गौरवपूर्ण तरीके से सम्मानित किया गया। कोण्डागांव जिले में इस वर्ष गत वर्ष सेवनिवृत्त 88 शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में उनके सेवा एवं अमूल्य योगदान हेतु विधायक कोण्डागांव,जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला कोण्डागांव के जिलाधीश कुणाल दुदावत एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा साल, श्रीफल, गुलदस्ता देकर सेवानिवृति सम्मान दिया गया। कोण्डागांव जिले पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को भी जिला शिक्षा विभाग के तरफ से साल, श्रीफल,गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के अवसर पर लता उसेंडी विधायक कोण्डागांव,देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष, भगवती पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कुणाल दुदावत जिलाधीश कोण्डागांव, अभय भोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोण्डागांव, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, मनीष देवांगन, जसकेतु उसेंडी, मनीष साहू, इना श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, महेंद्र पांडे जिला मिशन समन्वयक, जिला शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एपीसी, पांचों विकासखंड के बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, बीआरपी, जिले के संकुल समन्वयक एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण से 28 शिक्षक सम्मानित
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 6 सितम्बर। अपनी बौद्धिक प्रतिभा, दक्षता एवं समर्पण से सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय का भाव जागृत कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपना बेहतरीन योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु राज्य सरकार छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा 2016 से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण योजना की शुरुआत हुई थी। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अलंकरण योजना के अंतर्गत जिला कोण्डागांव में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को कुल 28 शिक्षकों को आडिटोरियम कोण्डागांव में सम्मानित किया गया। शिक्षादूत पुरस्कार हेतु विकासखंड बड़ेराजपुर से जीवनलाल मरकाम सहा. शि.,गोपीराम सेन स.शि., नमिता नाग स.शि., विकासखंड केशकाल से देवेंद्र प्रताप कुपाल प्र.अ., यशोमती ठाकुर सहा.शि., तमन्ना पटेल सहा.शि.,विकासखंड कोण्डागांव से गौतम राम पांडे प्र.अ., प्रेमलता ठाकुर सहा. शि.,हरेश्वरी ध्रुव सहा. शि., विकासखंड माकड़ी से सकरु राम मरकाम प्र.अ.,तनुजा कांगे सहा. शि.,अजय यादव सहा. शि., विकासखंड फरसगांव से हेमलता नेताम सहा.शि., जया रावटे सहा. शि., हरिता नाग सहा.शि., एवं पूर्व माध्यमिक स्तर ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु शैलेंद्र कुमार ठाकुर शिक्षक, टिकेश्वर साहू शिक्षक, संतराम सप्रे शिक्षक, उत्कृष्ठ प्रधान अध्यापक प्राथमिक स्तर पुरस्कार हेतु चुन्नूराम साहू, जगतराम नेताम, फजल मोहम्मद खान, हरीश शोरी, देव कुमार जगत एवं माध्यमिक स्तर उत्कृष्ठ प्रधान अध्यापक पुरस्कार हेतु छत्रपाल सिंह शोरी, निर्मल तिवारी, मदनलाल नेताम, अनत देव प्रसाद एवं किशोर कुमार जैन को लता उसेंडी विधायक कोण्डागांव द्वारा प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर पुरस्कृत एवं गौरवपूर्ण तरीके से सम्मानित किया गया। कोण्डागांव जिले में इस वर्ष गत वर्ष सेवनिवृत्त 88 शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में उनके सेवा एवं अमूल्य योगदान हेतु विधायक कोण्डागांव,जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला कोण्डागांव के जिलाधीश कुणाल दुदावत एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा साल, श्रीफल, गुलदस्ता देकर सेवानिवृति सम्मान दिया गया। कोण्डागांव जिले पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को भी जिला शिक्षा विभाग के तरफ से साल, श्रीफल,गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के अवसर पर लता उसेंडी विधायक कोण्डागांव,देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष, भगवती पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कुणाल दुदावत जिलाधीश कोण्डागांव, अभय भोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोण्डागांव, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, मनीष देवांगन, जसकेतु उसेंडी, मनीष साहू, इना श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, महेंद्र पांडे जिला मिशन समन्वयक, जिला शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एपीसी, पांचों विकासखंड के बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, बीआरपी, जिले के संकुल समन्वयक एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।