मोबाइल टॉवर जलाने वाला नक्सली बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 13 जून। ग्राम केजंग के मोबाइल टावर जलाने वाले नक्सली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि 27 मार्च की रात्रि 9.30 बजे ग्राम केजंग में लगे जिओ मोबाइल टावर को नक्सली द्वारा आग लगा दी गई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केजंग निवासी एक व्यक्ति द्वारा जिओ मोबाइल टावर को जलाया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मर्दापाल सतीश भार्गव के हमराह सीएएफ एवं जिला बल के टीम तैयार कर ग्राम केजंग की ओर रवाना हुए, तब जंगल में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर लुक छिप कर भाग रहा था, जिसे घेराबंदी कर अपने अभिरक्षा में लेकर उक्त व्यक्ति का नाम पूछा। अपना नाम रूकधर सोरी निवासी कजंग बताया। उसे थाना बयानार लाये एवं 27 मार्च की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह नक्सली कमाण्डर रैजू लोहार, विजय, चैता, एवं अन्य नक्सलियों के साथ रात्रि में ग्राम केजंग के मोबाइल टावर को जनरेटर का डीजल निकाल कर जनरेटर एवं पैनल को जला दिये, बैनर बांधे और पर्चा फेंके फिर ग्राम पेरमापाल तरफ निकल गये। नक्सल आरोपी रूकधर सोरी (50 वर्ष) केजंग कोण्डागांव द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर पृथक से रिमाण्ड तैयार कर माननीय विशेष न्यायाधीश (एनआईए) जिला कोण्डागांव पेश किया गया ।

मोबाइल टॉवर जलाने वाला नक्सली बंदी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 13 जून। ग्राम केजंग के मोबाइल टावर जलाने वाले नक्सली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि 27 मार्च की रात्रि 9.30 बजे ग्राम केजंग में लगे जिओ मोबाइल टावर को नक्सली द्वारा आग लगा दी गई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केजंग निवासी एक व्यक्ति द्वारा जिओ मोबाइल टावर को जलाया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मर्दापाल सतीश भार्गव के हमराह सीएएफ एवं जिला बल के टीम तैयार कर ग्राम केजंग की ओर रवाना हुए, तब जंगल में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर लुक छिप कर भाग रहा था, जिसे घेराबंदी कर अपने अभिरक्षा में लेकर उक्त व्यक्ति का नाम पूछा। अपना नाम रूकधर सोरी निवासी कजंग बताया। उसे थाना बयानार लाये एवं 27 मार्च की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह नक्सली कमाण्डर रैजू लोहार, विजय, चैता, एवं अन्य नक्सलियों के साथ रात्रि में ग्राम केजंग के मोबाइल टावर को जनरेटर का डीजल निकाल कर जनरेटर एवं पैनल को जला दिये, बैनर बांधे और पर्चा फेंके फिर ग्राम पेरमापाल तरफ निकल गये। नक्सल आरोपी रूकधर सोरी (50 वर्ष) केजंग कोण्डागांव द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर पृथक से रिमाण्ड तैयार कर माननीय विशेष न्यायाधीश (एनआईए) जिला कोण्डागांव पेश किया गया ।