मायके जाने निकली तिजहारिन का बस से लाखों के जेवर पार

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 6 सितंबर। तीज पर्व पर मायके जाने निकली एक महिला का बस में लाखों रुपए का जेवर पार हो गया। बस में भीड़ का फायदा उठाते महिला का सोने का नेकलेस समेत चांदी के आभूषण अज्ञात चोर ने पार दिया। घटना 5 सितंबर की दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के मुंगेरी की रहने वाली सरोज राजपूत तीजा मनाने के लिए डोंगरगांव से राजनांदगांव जाने के लिए एक बस में सवार हुई। महिला अपने चाची सास के साथ टेडेसरा जाने के लिए बस में सवार हुई। बस में अत्याधिक भीड़ होने की वजह से डोंगरगांव से राजनंादगांव तक खड़ी रही। राजनांदगांव से टेडेसरा जाने के लिए बस बदलने से पहले उसने अपने कंधे में रखे हैंडबैग को देखा, बैग का चैन खुला होने पर उसने जब जांच की तो एक तोला वजनी सोने का झुमका, डेढ़ तोला सोने का नेकलेस और 10 तोला चांदी की पायल बैग से गायब था। महिला के पौने 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि डोंगरगांव और राजनंादगांव के बीच बस में अज्ञात चोर ने ताक लगाकर घटना को अंजाम दिया है।

मायके जाने निकली तिजहारिन का बस से लाखों के जेवर पार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 6 सितंबर। तीज पर्व पर मायके जाने निकली एक महिला का बस में लाखों रुपए का जेवर पार हो गया। बस में भीड़ का फायदा उठाते महिला का सोने का नेकलेस समेत चांदी के आभूषण अज्ञात चोर ने पार दिया। घटना 5 सितंबर की दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के मुंगेरी की रहने वाली सरोज राजपूत तीजा मनाने के लिए डोंगरगांव से राजनांदगांव जाने के लिए एक बस में सवार हुई। महिला अपने चाची सास के साथ टेडेसरा जाने के लिए बस में सवार हुई। बस में अत्याधिक भीड़ होने की वजह से डोंगरगांव से राजनंादगांव तक खड़ी रही। राजनांदगांव से टेडेसरा जाने के लिए बस बदलने से पहले उसने अपने कंधे में रखे हैंडबैग को देखा, बैग का चैन खुला होने पर उसने जब जांच की तो एक तोला वजनी सोने का झुमका, डेढ़ तोला सोने का नेकलेस और 10 तोला चांदी की पायल बैग से गायब था। महिला के पौने 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि डोंगरगांव और राजनंादगांव के बीच बस में अज्ञात चोर ने ताक लगाकर घटना को अंजाम दिया है।