मॉर्निंग क्रिकेट टूर्नामेंट: जय भैरमदेव बलास्टर विजेता

छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम,19 फरवरी। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बीजापुर टूर्नामेंट में जय भैरमदेव बलास्टर ने विजय पाकर एक लाख एक रुपये हासिल कर लिए है। कोकड़ापारा बीजापुर क्रिकेट स्टेडियम आयोजित टूर्नामेंट में जिले के मनवा किंग्स बीजापुर, जय भैरमदेव ब्लास्टर भैरमदेव, डिज़्ज़लेर स्टार भोपालपटनम, इलमिडी वाररियस, हृस्स्न आवापल्ली, नैमेड राइडर, फारेस्ट फियर फाइटर बीजापुर सात टीमो ने इस स्पर्धा में भाग लिया। जिसका प्रथम पुरस्कार 10000 विक्रम शाह मण्डावी विधायक बीजापुर की ओर से, द्वितीय पुरस्कार 50001 लालू राठौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से, 10001, शंकर कुडियम अध्यक्ष, जिला पंचायत की ओर से 5001नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत की ओर से 5001 मेसर्स दन्तेश्वरी स्वीट्स की ओर से रहा वहीं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक 500 नागेश पैंकरा, मेन ऑफ दी मैच 1001 प्रत्येक शतक के लिए 501 जितेंद्र कुमार हमला नगर पालिका पार्षद की ओर से दिया गया। फाइनल मैच में जय भैरमदेव बलास्टर 20 ओवर में 142/6 रन बनाए है सेकेंड नंबर पर मनवा किंग्स 20 ओवर 109/8 रन बनाए है। इन्होंने ली बेस्ट की ट्रॉफी सीरीज वसीम खान विकेट-16 रन 239, बल्लेबाज- जायशु, बघेल, रन- 279, गेंदबाज- वसीम खान- 16 विकेट, कीपर- जय प्रकाश एंड्रिक समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम मंडावी ने कहा फाइनल मैच के रोमांच ने दर्शकों को भी उत्साह से भर दिया। खेल में सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर जी,जिला पँचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर जी,जिला कोषा अध्यक्ष पुरषोत्तम खत्री जी सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

मॉर्निंग क्रिकेट टूर्नामेंट: जय भैरमदेव बलास्टर  विजेता
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम,19 फरवरी। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बीजापुर टूर्नामेंट में जय भैरमदेव बलास्टर ने विजय पाकर एक लाख एक रुपये हासिल कर लिए है। कोकड़ापारा बीजापुर क्रिकेट स्टेडियम आयोजित टूर्नामेंट में जिले के मनवा किंग्स बीजापुर, जय भैरमदेव ब्लास्टर भैरमदेव, डिज़्ज़लेर स्टार भोपालपटनम, इलमिडी वाररियस, हृस्स्न आवापल्ली, नैमेड राइडर, फारेस्ट फियर फाइटर बीजापुर सात टीमो ने इस स्पर्धा में भाग लिया। जिसका प्रथम पुरस्कार 10000 विक्रम शाह मण्डावी विधायक बीजापुर की ओर से, द्वितीय पुरस्कार 50001 लालू राठौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से, 10001, शंकर कुडियम अध्यक्ष, जिला पंचायत की ओर से 5001नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत की ओर से 5001 मेसर्स दन्तेश्वरी स्वीट्स की ओर से रहा वहीं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक 500 नागेश पैंकरा, मेन ऑफ दी मैच 1001 प्रत्येक शतक के लिए 501 जितेंद्र कुमार हमला नगर पालिका पार्षद की ओर से दिया गया। फाइनल मैच में जय भैरमदेव बलास्टर 20 ओवर में 142/6 रन बनाए है सेकेंड नंबर पर मनवा किंग्स 20 ओवर 109/8 रन बनाए है। इन्होंने ली बेस्ट की ट्रॉफी सीरीज वसीम खान विकेट-16 रन 239, बल्लेबाज- जायशु, बघेल, रन- 279, गेंदबाज- वसीम खान- 16 विकेट, कीपर- जय प्रकाश एंड्रिक समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम मंडावी ने कहा फाइनल मैच के रोमांच ने दर्शकों को भी उत्साह से भर दिया। खेल में सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर जी,जिला पँचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर जी,जिला कोषा अध्यक्ष पुरषोत्तम खत्री जी सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।