मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर,16 फरवरी। सरगुजा जिला के धौरपुर पुलिस टीम ने मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मवेशियों को जब्त किया है। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि शंकरगढ़ निवासी नेसार अंसारी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा आसानडीह जंगल की ओर से मवेशियों को पैदल हांकते हुए झारखण्ड की ओर ले जा रहे हैं। सभी संदिग्धों को ग्रामीणों द्वारा रोककर रखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर नेसार अंसारी एवं सभी संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम नेसार अंसारी शंकरगढ़ कुसमी जिला बलरामपुर, धरमू उफऱ् धरम साय देवरी धौरपुर, मोटू उफऱ् उमेश पटोरा थाना लुन्ड्रा, लिखन राम उ देवरी थाना धौरपुर का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से 9 रास मवेशी मौक़े से जब्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मविशियों को पैदल हाकते हुए झारखण्ड बूचडख़ाना ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना धौरपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 4 गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर,16 फरवरी। सरगुजा जिला के धौरपुर पुलिस टीम ने मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मवेशियों को जब्त किया है। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि शंकरगढ़ निवासी नेसार अंसारी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा आसानडीह जंगल की ओर से मवेशियों को पैदल हांकते हुए झारखण्ड की ओर ले जा रहे हैं। सभी संदिग्धों को ग्रामीणों द्वारा रोककर रखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर नेसार अंसारी एवं सभी संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम नेसार अंसारी शंकरगढ़ कुसमी जिला बलरामपुर, धरमू उफऱ् धरम साय देवरी धौरपुर, मोटू उफऱ् उमेश पटोरा थाना लुन्ड्रा, लिखन राम उ देवरी थाना धौरपुर का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से 9 रास मवेशी मौक़े से जब्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मविशियों को पैदल हाकते हुए झारखण्ड बूचडख़ाना ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना धौरपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।