यातायात पुलिस की पहल पर चौराहों में पंडाल

वाहन चालकों को गर्मी से मिली राहत छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सिग्नल पर खड़े होने के दौरान धूप से बचाव के लिए चौक पर किराया भंडार संचालकों की मदद से से प्रमुख 5 चौक चौराहों में पंडाल लगाए गए हैं। भारत किराया भंडार में तेलीबांधा चौक एवं तेलीबांधा थाना तिराहा। शांति किराया भंडार ने पुलिस लाइन धमतरी गेट। धीरेंद्र किराया भंडार के ने जय स्तंभ चौक एवं बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक के सिग्नल प्वाइंटों पर पंडाल लगाया है । पंडाल लगने से चौक के सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को कड़ी धूप से राहत मिली है। राहगीरों ने छाया उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस व किराया भंडार संचालकों को साधु वाद दिया है । दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री इस बीच दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल को फ्री कर दिया गया है। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि इस मांग पर त्वरित निर्णय हुआ। गर्मी को देखते हुए टू व्हीलर वालों को ट्रैफिक सिग्नल में खड़ा होना अत्यंत कष्ट प्रद था। कलेक्टर एवं पुलिसअधीक्षक का धन्यवाद।

यातायात पुलिस की पहल पर चौराहों में पंडाल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
वाहन चालकों को गर्मी से मिली राहत छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सिग्नल पर खड़े होने के दौरान धूप से बचाव के लिए चौक पर किराया भंडार संचालकों की मदद से से प्रमुख 5 चौक चौराहों में पंडाल लगाए गए हैं। भारत किराया भंडार में तेलीबांधा चौक एवं तेलीबांधा थाना तिराहा। शांति किराया भंडार ने पुलिस लाइन धमतरी गेट। धीरेंद्र किराया भंडार के ने जय स्तंभ चौक एवं बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक के सिग्नल प्वाइंटों पर पंडाल लगाया है । पंडाल लगने से चौक के सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को कड़ी धूप से राहत मिली है। राहगीरों ने छाया उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस व किराया भंडार संचालकों को साधु वाद दिया है । दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री इस बीच दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल को फ्री कर दिया गया है। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि इस मांग पर त्वरित निर्णय हुआ। गर्मी को देखते हुए टू व्हीलर वालों को ट्रैफिक सिग्नल में खड़ा होना अत्यंत कष्ट प्रद था। कलेक्टर एवं पुलिसअधीक्षक का धन्यवाद।