यमन के होदेदाह प्रांत में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 95 लोगों की मौत

सना, 3 सितम्बर । यमन के होदेदाह प्रांत में एक महीने से भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इस आपदा से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 अन्य घायल हैं। यह जानकारी मंगलवार को हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, टीवी चैनल ने हूती आपातकालीन समिति के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण पूरे प्रांत में दर्जनों घर ढह गए हैं या बह गए हैं। हालांकि, कोई विशिष्ट संख्या नहीं बताई गई। दो सप्ताह पहले, होदेदाह में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 45 लोग मारे गए और 12 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। पड़ोसी प्रांत अल-महवित में हूती टेलीविजन ने कहा कि मल्हान जिले में 20 लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है, जहां पिछले सप्ताह बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, दर्जनों घर बह गए और जिले की सड़कें कट गईं। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संघर्ष प्रभावित देश में बरसात के मौसम में दूषित जल और साफ-सफाई में कमी के कारण बीमारियों के फैलने की आशंका की चेतावनी दी है। यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंसा हुआ है। वहां हूती समूह ने कई प्रांतों पर कब्जा कर लिया है। इस कारण यमन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर होना पड़ा था। -(आईएएनएस)

यमन के होदेदाह प्रांत में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 95 लोगों की मौत
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
सना, 3 सितम्बर । यमन के होदेदाह प्रांत में एक महीने से भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इस आपदा से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 अन्य घायल हैं। यह जानकारी मंगलवार को हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, टीवी चैनल ने हूती आपातकालीन समिति के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण पूरे प्रांत में दर्जनों घर ढह गए हैं या बह गए हैं। हालांकि, कोई विशिष्ट संख्या नहीं बताई गई। दो सप्ताह पहले, होदेदाह में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 45 लोग मारे गए और 12 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। पड़ोसी प्रांत अल-महवित में हूती टेलीविजन ने कहा कि मल्हान जिले में 20 लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है, जहां पिछले सप्ताह बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, दर्जनों घर बह गए और जिले की सड़कें कट गईं। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संघर्ष प्रभावित देश में बरसात के मौसम में दूषित जल और साफ-सफाई में कमी के कारण बीमारियों के फैलने की आशंका की चेतावनी दी है। यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंसा हुआ है। वहां हूती समूह ने कई प्रांतों पर कब्जा कर लिया है। इस कारण यमन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर होना पड़ा था। -(आईएएनएस)