युवती की दिनदहाड़े हत्या: सनकी युवक ने धारदार हथियार से की हत्या, गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर लड़की पर किए वार

गरियाबंद. गरियाबंद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र...

युवती की दिनदहाड़े हत्या: सनकी युवक ने धारदार हथियार से की हत्या, गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर लड़की पर किए वार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

गरियाबंद.

गरियाबंद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बाशिन में एक सनकी युवक ने धारदार हथियार से वार कर स्वास्थ्य कर्मी युवती को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने युवती को गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर वार किए। युवती फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सिर्रीकला के अस्पताल में काम करती थी। वारदात के बाद भागते हुए आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी का नाम श्याम साहू नवापारा राजिम बताया गया। जानकारी के मुताबिक, युवक-युवती दोनों स्कूटी से कहीं जा रहे थे। अचानक रास्ते में दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बीच लड़का मारपीट करने लगा तो लड़की जान बचाने बशिन में एक ग्रामीण के घर घुस गई। जहां युवक ने धरदार हथियार से युवती की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवती किसी अन्य शख्स से बात करने लगी थी। यह बात आरोपी को पसंद नहीं थी। आरोपी नयापारा से आया और युवती से झगड़ा किया, फिर हत्या कर दी। जिस तरह दिन दहाड़े हत्या हुई है इससे यही लग रहा है कि आरोपी ने युवती की हत्या का साजिश पहले से रची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे का कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है।