राज्य स्तर पर बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे मड़ानार के गतकाज

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 4 अगस्त। कोंडागांव विकास नगर स्टेडियम में आयु वर्ग 17 और 19 वर्ष बालक बालिका गतका खेल का आयोजन किया गया, जिसमें कोंडागांव जिला और वनमंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र मड़ानार विद्यालय से 17 वर्ष में 11 बालक 8 बालिका 19 वर्ष में 11 बालक 9 बालिका कुल 39 गतकाज राज्यस्तर के लिए चयनित हुए हैं। सभी चयनित खिलाड़ी 22 से 25 अगस्त को सरगुजा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। मड़ानार का उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षा के साथ मड़ानार के बच्चों ने प्रशिक्षक शिवचरण साहू के मार्गदर्शन में योग तैराकी सिलम्बम और गतका में पिछले 7 साल में 300 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तर और 13 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य के साथ कोंडागांव जिले को गौरवान्वित किए हैं।

राज्य स्तर पर बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे मड़ानार के गतकाज
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 4 अगस्त। कोंडागांव विकास नगर स्टेडियम में आयु वर्ग 17 और 19 वर्ष बालक बालिका गतका खेल का आयोजन किया गया, जिसमें कोंडागांव जिला और वनमंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र मड़ानार विद्यालय से 17 वर्ष में 11 बालक 8 बालिका 19 वर्ष में 11 बालक 9 बालिका कुल 39 गतकाज राज्यस्तर के लिए चयनित हुए हैं। सभी चयनित खिलाड़ी 22 से 25 अगस्त को सरगुजा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। मड़ानार का उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षा के साथ मड़ानार के बच्चों ने प्रशिक्षक शिवचरण साहू के मार्गदर्शन में योग तैराकी सिलम्बम और गतका में पिछले 7 साल में 300 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तर और 13 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य के साथ कोंडागांव जिले को गौरवान्वित किए हैं।