रफ़ाह में इसराइल के सैन्य अभियान को चीन ने 'गंभीर चिंता का विषय' बताया

ग़ज़ा के रफ़ाह में इसराइल के सैन्य अभियान को चीन ने गंभीर चिंता का विषय बताया है. चीन ने इसराइल से रफ़ाह में हमले रोकने की अपील की है. रविवार को इसराइल ने रफ़ाह में विस्थापित फ़लस्तीनियों के कैंप पर हवाई हमला किया. इस हमले में 45 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, रफ़ाह में इसराइल का सैन्य अभियान गंभीर चिंता का विषय है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनी गुटेरेस ने भी कहा, हमले से उन मासूमों की जान गई है जो सिर्फ बचने के लिए ठिकाना तलाश रहे थे. अमरेका ने भी रफ़ाह में किए गए हमले को दर्दनाक बताया है. लेकिन अमेरिका ने यह भी कहा है कि इसराइल के पास अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी रविवार को रफ़ाह में किए हमले को दुखद दुर्घटना बताया है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से 35 हज़ार से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है.(bbc.com/hindi)

रफ़ाह में इसराइल के सैन्य अभियान को चीन ने 'गंभीर चिंता का विषय' बताया
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
ग़ज़ा के रफ़ाह में इसराइल के सैन्य अभियान को चीन ने गंभीर चिंता का विषय बताया है. चीन ने इसराइल से रफ़ाह में हमले रोकने की अपील की है. रविवार को इसराइल ने रफ़ाह में विस्थापित फ़लस्तीनियों के कैंप पर हवाई हमला किया. इस हमले में 45 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, रफ़ाह में इसराइल का सैन्य अभियान गंभीर चिंता का विषय है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनी गुटेरेस ने भी कहा, हमले से उन मासूमों की जान गई है जो सिर्फ बचने के लिए ठिकाना तलाश रहे थे. अमरेका ने भी रफ़ाह में किए गए हमले को दर्दनाक बताया है. लेकिन अमेरिका ने यह भी कहा है कि इसराइल के पास अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी रविवार को रफ़ाह में किए हमले को दुखद दुर्घटना बताया है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से 35 हज़ार से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है.(bbc.com/hindi)