रूस के कामचटका में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप

व्लादिवोस्तोक, 30 अगस्त । रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में कामचटका के तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह के नुकसान, हताहत या सुनामी के खतरे की कोई खबर नहीं है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रूसी विज्ञान अकादमी की भूभौतिकीय सेवा की कामचटका शाखा द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, भूकंप प्रशांत महासागर में स्थानीय समयानुसार शाम 4:24 बजे आया। पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की, येलिजोवो, विलुचिंस्क और येलिज़ोवो जिले की कई बस्तियों में पांच तीव्रता तक के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 126 किमी दूर, समुद्र तल से 27 किमी की गहराई में स्थित था। इस महीने की शुरुआत में रूस के पूर्वी तट पर आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद कामचटका क्षेत्र में शिवलुच ज्वालामुखी फट गया था। तास समाचार एजेंसी ने 18 अगस्त को रूसी विज्ञान अकादमी की सुदूर पूर्वी शाखा के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि- ज्वालामुखी ने राख और लावा उगलना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के हवाले से कहा गया, शिवेलुच ज्वालामुखी का विस्फोट शुरू हो गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 8 किलोमीटर ऊपर तक धुएं का गुबार उठा। शनिवार शाम को कामचटका के पूर्वी तट के समुद्री क्षेत्र में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुरू में सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन बाद में कहा कि खतरा टल गया है। रूसी आपात मंत्रालय ने कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की थी। भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में कामचटका के पास कई झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3.9 से 5.0 के बीच थी। तास ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि इनमें से ज्यादातर झटके जमीन पर महसूस नहीं किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि इससे पहले जुलाई में कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। (आईएएनएस)

रूस के कामचटका में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
व्लादिवोस्तोक, 30 अगस्त । रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में कामचटका के तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह के नुकसान, हताहत या सुनामी के खतरे की कोई खबर नहीं है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रूसी विज्ञान अकादमी की भूभौतिकीय सेवा की कामचटका शाखा द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, भूकंप प्रशांत महासागर में स्थानीय समयानुसार शाम 4:24 बजे आया। पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की, येलिजोवो, विलुचिंस्क और येलिज़ोवो जिले की कई बस्तियों में पांच तीव्रता तक के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 126 किमी दूर, समुद्र तल से 27 किमी की गहराई में स्थित था। इस महीने की शुरुआत में रूस के पूर्वी तट पर आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद कामचटका क्षेत्र में शिवलुच ज्वालामुखी फट गया था। तास समाचार एजेंसी ने 18 अगस्त को रूसी विज्ञान अकादमी की सुदूर पूर्वी शाखा के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि- ज्वालामुखी ने राख और लावा उगलना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के हवाले से कहा गया, शिवेलुच ज्वालामुखी का विस्फोट शुरू हो गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 8 किलोमीटर ऊपर तक धुएं का गुबार उठा। शनिवार शाम को कामचटका के पूर्वी तट के समुद्री क्षेत्र में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुरू में सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन बाद में कहा कि खतरा टल गया है। रूसी आपात मंत्रालय ने कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की थी। भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में कामचटका के पास कई झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3.9 से 5.0 के बीच थी। तास ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि इनमें से ज्यादातर झटके जमीन पर महसूस नहीं किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि इससे पहले जुलाई में कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। (आईएएनएस)