रूस की एक अदालत ने बैले डांसर कैरेलिना को यूक्रेन का समर्थन करने वाली एक चैरिटी को 51 डॉलर दान देने के मामले में 12 साल की सज़ा सुनाई है.
उन्हें ये सज़ा देशद्रोह के मामले में दी गई है.
कैरेलिना लॉस एंजेलिस में रहती थीं और उन्हें 2021 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी.
कैरेलिना को जनवरी में मॉस्को से 1,600 किलोमीटर दूर पूर्व की ओर स्थित येकातेरिनबर्ग में पारिवारिक यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि केन्सिया कैरेलिना ने उस यूक्रेनी संगठन के लिए फंड जुटाया है जो कि यूक्रेनी सेना को हथियार मुहैया करा रही है.
रूस की एक अदालत ने बैले डांसर कैरेलिना को यूक्रेन का समर्थन करने वाली एक चैरिटी को 51 डॉलर दान देने के मामले में 12 साल की सज़ा सुनाई है.
उन्हें ये सज़ा देशद्रोह के मामले में दी गई है.
कैरेलिना लॉस एंजेलिस में रहती थीं और उन्हें 2021 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी.
कैरेलिना को जनवरी में मॉस्को से 1,600 किलोमीटर दूर पूर्व की ओर स्थित येकातेरिनबर्ग में पारिवारिक यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि केन्सिया कैरेलिना ने उस यूक्रेनी संगठन के लिए फंड जुटाया है जो कि यूक्रेनी सेना को हथियार मुहैया करा रही है.