वंदेभारत में आ गई तकनीकी खराबी, निपनिया में खड़े रही ढाई घंटे

बिलासपुर नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस में खराबी आ जाने से कल शाम ढाई घंटे तक निपनिया...

वंदेभारत में आ गई तकनीकी खराबी, निपनिया में खड़े रही ढाई घंटे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

बिलासपुर

नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस में खराबी आ जाने से कल शाम ढाई घंटे तक निपनिया में रुकी रही। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में आई तकनीकी दिक्कत दूर की जा सकी और यात्रियों को बिलासपुर पहुंचाया गया। इस बीच ट्रेन की बिजली और एसी बंद हो गई थी, गर्मी से बेहाल यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया।

नागपुर से बिलासपुर के लिए 27 मई को यह ट्रेन समय पर रवाना हुई थी लेकिन भाटापारा से बिलासपुर के बीच निपनिया में अचानक यह ट्रेन ठहर गई। अमूमन यह ट्रेन रायपुर बिलासपुर के बीच कहीं पर भी नहीं रुकती। यात्रियों को कुछ देर तक लगा कि रेड सिग्नल की वजह से ट्रेन रुकी है। मगर, थोड़ी ही देर में ट्रेन से बिजली चली गई और एसी भी बंद हो गया। यात्रियों को समझते देर नहीं लगी कि ट्रेन में खराबी आ गई है। ट्रेन के पायलट ने ट्रेन के तकनीकी कारण से रुकने की जानकारी कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद भाटापारा से टेक्निकल टीम आई। उसने काफी मशक्कत के बाद खराबी का पता लगाया। पता चला कि ओएचई तार में ट्रेन का पेंटो फंस गया था। खराबी दूर करने में ढाई घंटे से अधिक समय लग गया। इस बीच एसी और लाइट बंद होने के कारण यात्रियों का हाल बेहाल रहा। उन्होंने हंगामा भी मचाया। सुधार के बाद करीब तीन घंटे की देर से यह ट्रेन 7.30 बजे शाम को बिलासपुर पहुंची।