वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने ग़ज़ा में दोबारा मदद मुहैया करवाने पर लिया ये फ़ैसला

सहायता संस्था वर्ल्ड सेंट्रल किचन ग़ज़ा में खाना बांटने का काम दोबारा शुरू करेगी. करीब महीने भर पहले इसराइली बमबारी में वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात कर्मचारी मारे गए थे. इस घटना के बाद वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने ग़ज़ा में मदद मुहैया करवाने के कामकाज पर रोक लगा दी थी. वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने कहा है कि हमने तय किया है कि हमें मदद मुहैया करवाते रहना चाहिए. संस्था ने बयान जारी कर कहा है कि मदद मुहैया करवाने के लिए 276 ट्रक तैयार किए हैं जिनमें खाने के 80 लाख पैकेट मौजूद हैं. ये रफाह क्रॉसिंग के जरिए एंट्री करेंगे. वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सीईओ एरीन गोर ने कहा, ग़ज़ा में मानवीय हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. हम पूरी ऊर्जा के साथ अपना काम दोबारा शुरू कर रहे हैं. हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचाने की रहेगी. वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी संस्था है जिसका मकसद राष्ट्रीय आपदाओं और मानवीय संकट से जूझ रहे लोगों को खाना मुहैया करवाना है.(bbc.com/hindi)

वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने ग़ज़ा में दोबारा मदद मुहैया करवाने पर लिया ये फ़ैसला
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
सहायता संस्था वर्ल्ड सेंट्रल किचन ग़ज़ा में खाना बांटने का काम दोबारा शुरू करेगी. करीब महीने भर पहले इसराइली बमबारी में वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात कर्मचारी मारे गए थे. इस घटना के बाद वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने ग़ज़ा में मदद मुहैया करवाने के कामकाज पर रोक लगा दी थी. वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने कहा है कि हमने तय किया है कि हमें मदद मुहैया करवाते रहना चाहिए. संस्था ने बयान जारी कर कहा है कि मदद मुहैया करवाने के लिए 276 ट्रक तैयार किए हैं जिनमें खाने के 80 लाख पैकेट मौजूद हैं. ये रफाह क्रॉसिंग के जरिए एंट्री करेंगे. वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सीईओ एरीन गोर ने कहा, ग़ज़ा में मानवीय हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. हम पूरी ऊर्जा के साथ अपना काम दोबारा शुरू कर रहे हैं. हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचाने की रहेगी. वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी संस्था है जिसका मकसद राष्ट्रीय आपदाओं और मानवीय संकट से जूझ रहे लोगों को खाना मुहैया करवाना है.(bbc.com/hindi)