विस्फोटक सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 31 जुलाई। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व थाना आवापल्ली की टीम ने पुन्नूर चार नक्सलियों को विस्फोटक सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवापल्ली थाना व डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम पुन्नूर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जवानों ने पुन्नूर से नक्सली महेंद्र इरपा उर्फ करमा (30) पटेलपारा बड़े पुन्नूर, जोगा मिडियम उर्फ महेश (24) पटेलपारा बड़े पुन्नूर, राकेश सोढ़ी (23) स्कूलपारा छोटा पुन्नूर व धर्मेंद्र इरपा उर्फ धरमा (33) पटेलपारा बड़े पुन्नूर थाना आवापल्ली शामिल हैं। पकड़े गए नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को दुगाइगुड़ा व चेरामन्गी के बीच रॉयल बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का पाम्पलेट बैनर बरामद किया गया हैं। सभी नक्सलियों के विरुद्ध आवापल्ली थाना में वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया हैं।

विस्फोटक सहित 4 नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 31 जुलाई। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व थाना आवापल्ली की टीम ने पुन्नूर चार नक्सलियों को विस्फोटक सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवापल्ली थाना व डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम पुन्नूर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जवानों ने पुन्नूर से नक्सली महेंद्र इरपा उर्फ करमा (30) पटेलपारा बड़े पुन्नूर, जोगा मिडियम उर्फ महेश (24) पटेलपारा बड़े पुन्नूर, राकेश सोढ़ी (23) स्कूलपारा छोटा पुन्नूर व धर्मेंद्र इरपा उर्फ धरमा (33) पटेलपारा बड़े पुन्नूर थाना आवापल्ली शामिल हैं। पकड़े गए नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को दुगाइगुड़ा व चेरामन्गी के बीच रॉयल बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का पाम्पलेट बैनर बरामद किया गया हैं। सभी नक्सलियों के विरुद्ध आवापल्ली थाना में वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया हैं।