शहीदों को अंतिम सलामी

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 24 जून। सुकमा व बीजापुर के सरहदी क्षेत्र टेकलगुड़ेम में 23 जून को आईईडी विस्फोट में शहीद कोबरा 201 बटालियन के जवान आर. विष्णु एवं शैलेन्द्र कुमार को अंतिम सलामी कोबरा वाहिनी मुख्यालय करनपुर, जिला बस्तर में दी गई। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे 201 कोबरा मुख्यालय करनपुर में आयोजित अंतिम सलामी में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानन्द सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, कोबरा राजेश खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। रविवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर कैम्प से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी का मूवमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक व मोटर साइकिल से कैम्प टेकलगुड़ेम की तरफ था। कैम्प सिलगेर से टेकुलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था। मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर 3 बजे के करीब आईईडी की चपेट में आने से ट्रक में सवार 201 कोबरा वाहिनी के एक चालक व सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए। अंतिम सलामी के बाद शहीद जवान आर. विष्णु के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला तिरूवंद्रम (केरल) एवं शैलेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर को उनेक गृह जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश ) के लिए ससम्मान रवाना किया गया। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक नक्सलियों के खिलाफ किये गये प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप नक्सल संगठन को भारी क्षति हुई है, जिसके बौखलाहट में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट के माध्यम से निर्दोष ग्रामीण एवं सुरक्षा बल के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। नक्सलियों के इस प्रकार के कायराना हरकत से यह प्रतीत होता है कि इनकी अंतिम एवं उल्टी गिनती की शुरूआत हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया कि सुरक्षा बल सदस्यों का मनोबल काफी मजबूत है तथा शहीद जवानों के शहादत से प्रेरणा लेकर नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को बहुत जल्द अंतिम पड़ाव तक ले जाकर नक्सल संगठन को जड़ से नष्ट किया जाएगा।

शहीदों को अंतिम सलामी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 24 जून। सुकमा व बीजापुर के सरहदी क्षेत्र टेकलगुड़ेम में 23 जून को आईईडी विस्फोट में शहीद कोबरा 201 बटालियन के जवान आर. विष्णु एवं शैलेन्द्र कुमार को अंतिम सलामी कोबरा वाहिनी मुख्यालय करनपुर, जिला बस्तर में दी गई। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे 201 कोबरा मुख्यालय करनपुर में आयोजित अंतिम सलामी में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानन्द सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, कोबरा राजेश खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। रविवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर कैम्प से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी का मूवमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक व मोटर साइकिल से कैम्प टेकलगुड़ेम की तरफ था। कैम्प सिलगेर से टेकुलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था। मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर 3 बजे के करीब आईईडी की चपेट में आने से ट्रक में सवार 201 कोबरा वाहिनी के एक चालक व सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए। अंतिम सलामी के बाद शहीद जवान आर. विष्णु के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला तिरूवंद्रम (केरल) एवं शैलेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर को उनेक गृह जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश ) के लिए ससम्मान रवाना किया गया। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक नक्सलियों के खिलाफ किये गये प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप नक्सल संगठन को भारी क्षति हुई है, जिसके बौखलाहट में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट के माध्यम से निर्दोष ग्रामीण एवं सुरक्षा बल के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। नक्सलियों के इस प्रकार के कायराना हरकत से यह प्रतीत होता है कि इनकी अंतिम एवं उल्टी गिनती की शुरूआत हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया कि सुरक्षा बल सदस्यों का मनोबल काफी मजबूत है तथा शहीद जवानों के शहादत से प्रेरणा लेकर नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को बहुत जल्द अंतिम पड़ाव तक ले जाकर नक्सल संगठन को जड़ से नष्ट किया जाएगा।