सडक़ हादसों में दो शिक्षक की मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 20 अगस्त। रक्षाबंधन के दिन राजनांदगांव और मोहला-मानपुर जिले के रहने वाले दो शिक्षकों की अलग-अलग सडक़ हादसे में मौत हो गई। सोमवार को दोपहर बाद हुए इन हादसों में एक शिक्षक की मौत की वजह सडक़ पर बैठे मवेशी बने, वहीं तेज रफ्तार कार को नियंत्रित करने में नाकाम होने से खैरागढ़ शहर के नजदीक राजनांदगांव के शिक्षक की पेड़ से टकराने से जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ शहर के समीप दपका यात्री प्रतिक्षालय के पास राजनांदगांव के भर्रेगांव के रहने वाले शिक्षक मुकेश बिदानी अपनी कार से खैरागढ़ की ओर जा रहे थे। दपका मोड़ के पास यात्री प्रतिक्षालय से सटे एक पेड़ से कार तेज गति में टकरा गई। शिक्षक खुद अपनी कार चला रहा था। स्टेयरिंग का हिस्सा सीधे पेड़ से टकराया। जिसके चलते शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, डोंगरगांव के कोल्हाड़ के रहने वाले व्याख्याता लकेश भंडारी मोटर साइकिल से अंबागढ़ चौकी जाने निकले थे। मेरेगांव के पास सडक़ पर बैठे मवेशी से शिक्षक की बाईक टकरा गई। बताया जाता है कि बाईक के नजदीक पहुंचते ही मवेशियों का झुंड अचानक खड़ा हो गया। इससे हड़बड़ाए शिक्षक की बाईक एक मवेशी से टकरा गई। हादसे में शिक्षक को गंभीर चोट पहुंची। घायल हालत में उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उन्हें रायपुर भेज दिया गया। उपचार के दौरान शिक्षक ने वहां दम तोड़ दिया।

सडक़ हादसों में दो शिक्षक की मौत
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 20 अगस्त। रक्षाबंधन के दिन राजनांदगांव और मोहला-मानपुर जिले के रहने वाले दो शिक्षकों की अलग-अलग सडक़ हादसे में मौत हो गई। सोमवार को दोपहर बाद हुए इन हादसों में एक शिक्षक की मौत की वजह सडक़ पर बैठे मवेशी बने, वहीं तेज रफ्तार कार को नियंत्रित करने में नाकाम होने से खैरागढ़ शहर के नजदीक राजनांदगांव के शिक्षक की पेड़ से टकराने से जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ शहर के समीप दपका यात्री प्रतिक्षालय के पास राजनांदगांव के भर्रेगांव के रहने वाले शिक्षक मुकेश बिदानी अपनी कार से खैरागढ़ की ओर जा रहे थे। दपका मोड़ के पास यात्री प्रतिक्षालय से सटे एक पेड़ से कार तेज गति में टकरा गई। शिक्षक खुद अपनी कार चला रहा था। स्टेयरिंग का हिस्सा सीधे पेड़ से टकराया। जिसके चलते शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, डोंगरगांव के कोल्हाड़ के रहने वाले व्याख्याता लकेश भंडारी मोटर साइकिल से अंबागढ़ चौकी जाने निकले थे। मेरेगांव के पास सडक़ पर बैठे मवेशी से शिक्षक की बाईक टकरा गई। बताया जाता है कि बाईक के नजदीक पहुंचते ही मवेशियों का झुंड अचानक खड़ा हो गया। इससे हड़बड़ाए शिक्षक की बाईक एक मवेशी से टकरा गई। हादसे में शिक्षक को गंभीर चोट पहुंची। घायल हालत में उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उन्हें रायपुर भेज दिया गया। उपचार के दौरान शिक्षक ने वहां दम तोड़ दिया।