सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का दे रहे संदेश

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में शत्-प्रतिशत मताधिकार का उपयोग करने के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इनमें स्वीप साईकिल रैली, कलश यात्रा, रंगोली, मेहंदी सजाना, नववधु सम्मान एवं रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, प्रहसन इत्यादि गतिविधियों के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में मजदूर वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। जहां मनरेगा मजदूर अपने कार्य स्थल पर मतदान करने की शपथ ले रहे हैं। वहीं जिले के विभिन्न मिलों के मजदूर भी मतादान की शपथ लेकर अपने आसपास के लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का संदेश दे रहे हैं। इनमें चरमुड़िया स्थित केला राइस मिल, सिद्धि गणेश राइस मिल, कुरूद के बंशीवाले राइस मिल सहित भोथापारा महेश्वरी और मंगलमूर्ति राइस मिल के मजदूरों द्वारा मतदान की शपथ ली गई। शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का दे रहे संदेश
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में शत्-प्रतिशत मताधिकार का उपयोग करने के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इनमें स्वीप साईकिल रैली, कलश यात्रा, रंगोली, मेहंदी सजाना, नववधु सम्मान एवं रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, प्रहसन इत्यादि गतिविधियों के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में मजदूर वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। जहां मनरेगा मजदूर अपने कार्य स्थल पर मतदान करने की शपथ ले रहे हैं। वहीं जिले के विभिन्न मिलों के मजदूर भी मतादान की शपथ लेकर अपने आसपास के लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का संदेश दे रहे हैं। इनमें चरमुड़िया स्थित केला राइस मिल, सिद्धि गणेश राइस मिल, कुरूद के बंशीवाले राइस मिल सहित भोथापारा महेश्वरी और मंगलमूर्ति राइस मिल के मजदूरों द्वारा मतदान की शपथ ली गई। शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।