होली और जुमा की नमाज को लेकर भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड में

भोपाल 12 मार्च । इस बार होली का पर्व रमजान माह के जुमे के दिन है, लिहाजा धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस अलर्ट मोड में है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। गश्त भी हो रही है और विभिन्न मार्गों व अन्य आयोजन स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस से कहा है कि पिछले दिनों इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस ने दो दिन पहले कांबिंग गश्त की है, आपराधिक रिकॉर्ड वाले लगभग 1000 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। होली और रमजान के जुमे के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की चर्चा करते हुए हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर थाना क्षेत्र में जो भी जुलूस के मार्ग हैं या जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, सभी जगहों पर जाकर पुलिस बल द्वारा मार्ग निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही शांति समिति की बैठक हो रही है, फ्लैग मार्च भी हुआ है। संवाद के स्तर पर, कार्रवाई के स्तर पर पुलिस ने पर्याप्त तैयारियां सुनिश्चित की हैं। उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को होली है और रमजान का महीना है, उसी दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। आपसी सामंजस्य के साथ यह दोनों आयोजन संपन्न हों, इसे ध्यान में रखकर थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक संयुक्त बैठकें हुई हैं। तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं है। हमारी जो समृद्ध विरासत है, उसी के मुताबिक यह पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। --(आईएएनएस)

होली और जुमा की नमाज को लेकर भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड में
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
भोपाल 12 मार्च । इस बार होली का पर्व रमजान माह के जुमे के दिन है, लिहाजा धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस अलर्ट मोड में है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। गश्त भी हो रही है और विभिन्न मार्गों व अन्य आयोजन स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस से कहा है कि पिछले दिनों इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस ने दो दिन पहले कांबिंग गश्त की है, आपराधिक रिकॉर्ड वाले लगभग 1000 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। होली और रमजान के जुमे के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की चर्चा करते हुए हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर थाना क्षेत्र में जो भी जुलूस के मार्ग हैं या जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, सभी जगहों पर जाकर पुलिस बल द्वारा मार्ग निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही शांति समिति की बैठक हो रही है, फ्लैग मार्च भी हुआ है। संवाद के स्तर पर, कार्रवाई के स्तर पर पुलिस ने पर्याप्त तैयारियां सुनिश्चित की हैं। उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को होली है और रमजान का महीना है, उसी दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। आपसी सामंजस्य के साथ यह दोनों आयोजन संपन्न हों, इसे ध्यान में रखकर थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक संयुक्त बैठकें हुई हैं। तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं है। हमारी जो समृद्ध विरासत है, उसी के मुताबिक यह पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। --(आईएएनएस)