अमरपाटन पुलिस ने पकड़े 4 चोर:घर मे सेंध लगा कर जेवरात चुराने वाले गिरफ्तार, मोटर पंप चुराने वाले भी पकड़ाए

मैहर जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भीषमपुर के खिरहची टोला में 6 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने संगीता लोनी पति दीपक लोनी के घर पर सेंधमारी की थी। सेंध लगा कर घर मे घुसे चोरों ने लगभग 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली थी। अमरपाटन पुलिस ने मामले में अरुण कुमार लोनी उर्फ छोटू पिता छत्रपाल लोनी (19) तथा पुष्पेंद्र कुमार लोनी पिता राधेश्याम (21) दोनों निवासी भीषमपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चुराए गए जेवर तथा 8 सौ रुपए की नगदी बरामद की गई है। खेत से चुरा ले गए थे मोटर पंप वहीं ओबरा में पप्पू तिवारी के खेत से 1 नवम्बर को मोटर पंप चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में ललित लोनी पिता इन्द्रजीत लोनी (22) निवासी ओबरा थाना अमरपाटन जिला मैहर एवं राजन लोनी पिता रामलोटन (19) निवासी ओबरा थाना अमरपाटन जिला मैहर शामिल हैं। थाना प्रभारी अमरपाटन केपी त्रिपाठी ने बताया कि पप्पू तिवारी का खेत जगदीश यादव ने अधिया में ले रखा था। खेत के कुएं में सिंचाई के लिए मोटर लगी थी जिससे जगदीश ने 31 अक्टूबर की रात सिंचाई की थी। लेकिन सुबह चोरों ने कुएं से मोटर चुरा ली थी।

अमरपाटन पुलिस ने पकड़े 4 चोर:घर मे सेंध लगा कर जेवरात चुराने वाले गिरफ्तार, मोटर पंप चुराने वाले भी पकड़ाए
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मैहर जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भीषमपुर के खिरहची टोला में 6 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने संगीता लोनी पति दीपक लोनी के घर पर सेंधमारी की थी। सेंध लगा कर घर मे घुसे चोरों ने लगभग 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली थी। अमरपाटन पुलिस ने मामले में अरुण कुमार लोनी उर्फ छोटू पिता छत्रपाल लोनी (19) तथा पुष्पेंद्र कुमार लोनी पिता राधेश्याम (21) दोनों निवासी भीषमपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चुराए गए जेवर तथा 8 सौ रुपए की नगदी बरामद की गई है। खेत से चुरा ले गए थे मोटर पंप वहीं ओबरा में पप्पू तिवारी के खेत से 1 नवम्बर को मोटर पंप चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में ललित लोनी पिता इन्द्रजीत लोनी (22) निवासी ओबरा थाना अमरपाटन जिला मैहर एवं राजन लोनी पिता रामलोटन (19) निवासी ओबरा थाना अमरपाटन जिला मैहर शामिल हैं। थाना प्रभारी अमरपाटन केपी त्रिपाठी ने बताया कि पप्पू तिवारी का खेत जगदीश यादव ने अधिया में ले रखा था। खेत के कुएं में सिंचाई के लिए मोटर लगी थी जिससे जगदीश ने 31 अक्टूबर की रात सिंचाई की थी। लेकिन सुबह चोरों ने कुएं से मोटर चुरा ली थी।