नई सड़क में गड्ढे देख भड़के कलेक्टर:इंजीनियर को दी चेतावनी, विदिशा में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दिए आदेश
Collector Engineer

विदिशा में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माधवगंज चौराहे पर हाल ही में बनी सड़क में गड्ढे देखकर नगर पालिका इंजीनियर को फटकार लगाई। कलेक्टर ने घटिया निर्माण के लिए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए और इंजीनियर को चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर उन पर भी एक्शन होगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तिलक चौक, बांसकुली और पुराना बस स्टैंड का दौरा किया। बाजार में दुकानदारों के सड़क पर किए गए अतिक्रमण को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और सीएमओ को विशेष अतिक्रमण विरोधी दस्ता बनाने के आदेश दिए। कलेक्टर ने मुख्य मार्गों पर अनियमित भवन निर्माण की जांच के भी निर्देश दिए हैं। 20 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे पुराने बस स्टैंड पर सब्जी मंडी में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम, नगर पालिका अधिकारी सहित 20 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।