इसराइलः आईडीएफ़ ने मां और दो बच्चों के शव वापस किए जाने के बाद हमास के बारे में क्या कहा
इसराइलः आईडीएफ़ ने मां और दो बच्चों के शव वापस किए जाने के बाद हमास के बारे में क्या कहा
-जॉर्ज राइट
ग़ज़ा से गुरुवार को चार शव इसराइल को लौटाए गए थे. हमास ने दावा किया था कि इनमें से एक शव शिरी बिबास का है, जबकि इसराइली सेना का कहना है कि वह शव इसराइली बंधक शिरी बिबास का नहीं है.
हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को 33 साल की शिरी बिबास को उनके दो बच्चों 5 साल के एरियल और दो साल के कफ़ीर के साथ बंधक बना लिया था.
इन लोगों की मौत की ख़बर से इसराइल में काफ़ी नाराज़गी और शोक की लहर देखी गई.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने बिबास के परिवार को यह सूचना दी कि उनके बेटों के शवों की पहचान कर ली गई है, मगर तीसरा शव उनकी मां शिरी बिबास का नहीं है.
आईडीएफ़ ने मांग की है कि बाक़ी बचे बंधकों के साथ शिरी बिबास का शव भी लौटाया जाए. हालांकि, हमास की ओर से अब तक इसराइल के दावे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
आईडीएफ़ ने एक्स पर लिखा, पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह पाया गया कि जो अतिरिक्त शव मिला है, वो शिरी बिबास का नहीं है, और उस शव की पहचान किसी भी बंधक से मेल नहीं खाती है. इस शव की पहचान नहीं हो पाई है. यह अज्ञात है.
आईडीएफ़ ने कहा कि इंटेलिजेंस और फ़ॉरेंसिक जांच के मुताबिक, नवंबर 2023 में दोनों बच्चों को आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्वक मार दिया था.
हालांकि, हमास का कहना है कि दोनों बच्चे और उनकी मां इसराइल की बमबारी में मारे गए थे.
हमास ने जब शिरी, एरियल और कफ़ीर को बंधक बनाया था, तब शिरी की उम्र क़रीब 32 साल, एरियल की उम्र 4 साल और कफ़ीर की उम्र 9 महीने की थी.(bbc.com/hindi)
-जॉर्ज राइट
ग़ज़ा से गुरुवार को चार शव इसराइल को लौटाए गए थे. हमास ने दावा किया था कि इनमें से एक शव शिरी बिबास का है, जबकि इसराइली सेना का कहना है कि वह शव इसराइली बंधक शिरी बिबास का नहीं है.
हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को 33 साल की शिरी बिबास को उनके दो बच्चों 5 साल के एरियल और दो साल के कफ़ीर के साथ बंधक बना लिया था.
इन लोगों की मौत की ख़बर से इसराइल में काफ़ी नाराज़गी और शोक की लहर देखी गई.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने बिबास के परिवार को यह सूचना दी कि उनके बेटों के शवों की पहचान कर ली गई है, मगर तीसरा शव उनकी मां शिरी बिबास का नहीं है.
आईडीएफ़ ने मांग की है कि बाक़ी बचे बंधकों के साथ शिरी बिबास का शव भी लौटाया जाए. हालांकि, हमास की ओर से अब तक इसराइल के दावे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
आईडीएफ़ ने एक्स पर लिखा, पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह पाया गया कि जो अतिरिक्त शव मिला है, वो शिरी बिबास का नहीं है, और उस शव की पहचान किसी भी बंधक से मेल नहीं खाती है. इस शव की पहचान नहीं हो पाई है. यह अज्ञात है.
आईडीएफ़ ने कहा कि इंटेलिजेंस और फ़ॉरेंसिक जांच के मुताबिक, नवंबर 2023 में दोनों बच्चों को आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्वक मार दिया था.
हालांकि, हमास का कहना है कि दोनों बच्चे और उनकी मां इसराइल की बमबारी में मारे गए थे.
हमास ने जब शिरी, एरियल और कफ़ीर को बंधक बनाया था, तब शिरी की उम्र क़रीब 32 साल, एरियल की उम्र 4 साल और कफ़ीर की उम्र 9 महीने की थी.(bbc.com/hindi)