ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 3 अगस्त। थाना भेज्जी क्षेत्र से ग्रामीण की हत्या में संलिप्त एक नक्सली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार नक्सली विगत 2 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 2 अगस्त को थाना भेज्जी से निरीक्षक सलीम खाखा थाना प्रभारी भेज्जी एवं थाना दोरनापाल से निरीक्षक अमोल खलखो के हमराह जिला बल की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सली विरोधी अभियान हेतु ग्राम जग्गावरम, अरलमपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान थाना भेज्जी के नक्सली आरोपी दूधी आयता (मिलिशिया सदस्य) अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त फरार आरोपी द्वारा अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ मिलकर अरलमपल्ली निवासी-दूधी गंगा को पुलिस मुखबिर का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर उसकी मोटरसायकल को लूट लिये थे । उक्त फरार नक्सली आरोपी की पता-तलाश पुलिस द्वारा 2 वर्षों से की जा रही थी। उक्त फरार नक्सली आरोपी को 2 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त गिरफ्तारी कार्रवाई में थाना भेज्जी एवं थाना दोरनापाल की संयुक्त पुलिस पार्टी तथा 74/219 वाहिनी केरिपु बल दोरनापाल/कोन्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 3 अगस्त। थाना भेज्जी क्षेत्र से ग्रामीण की हत्या में संलिप्त एक नक्सली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार नक्सली विगत 2 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 2 अगस्त को थाना भेज्जी से निरीक्षक सलीम खाखा थाना प्रभारी भेज्जी एवं थाना दोरनापाल से निरीक्षक अमोल खलखो के हमराह जिला बल की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सली विरोधी अभियान हेतु ग्राम जग्गावरम, अरलमपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान थाना भेज्जी के नक्सली आरोपी दूधी आयता (मिलिशिया सदस्य) अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त फरार आरोपी द्वारा अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ मिलकर अरलमपल्ली निवासी-दूधी गंगा को पुलिस मुखबिर का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर उसकी मोटरसायकल को लूट लिये थे । उक्त फरार नक्सली आरोपी की पता-तलाश पुलिस द्वारा 2 वर्षों से की जा रही थी। उक्त फरार नक्सली आरोपी को 2 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त गिरफ्तारी कार्रवाई में थाना भेज्जी एवं थाना दोरनापाल की संयुक्त पुलिस पार्टी तथा 74/219 वाहिनी केरिपु बल दोरनापाल/कोन्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।