दिलीप खलखो स्मृति ओपन फुटबॉल स्पर्धा शुरु

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 20 सितंबर।युवा जागृति क्लब सुकमा के तत्वावधान से स्व. दिलीप खलखो स्मृति ओपन फ़ुटबॉल स्पर्धा 2024 का आगाज बुधवार को मिनी स्टेडियम सुकमा किया गया। इस फ़ुटबॉल स्पर्धा में स्थानीय टीमों के साथ साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा,आंध्र प्रदेश सहित धमतरी नगरी नारायणपुर जगदलपुर से भी टीम शिरकत कर रही है। इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मैच नारायणपुर टाउन और रूङ्क2 ओडिशा के माध्य खेला गया। यह मुकाबला गुरुवार को खेला गया था पर मैच 1-1 गोल के बराबरी में मैच टाई हो गया था। इस मैच को आधे घंटे का अतिरिक्त समय के साथ खेला गया। आधे घंटे अतिरिक्त समय मे भी दोनों ही टीमों ने सफलता हासिल नहीं की। जिसके बाद दोनों ही टीम ने 5-5 पेनाल्टी सूट किया। जिसमें 3-1 से एमवी2 ओडिशा ने ये मैच जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं दूसरा मैच खेलों इंडिया और पावारास सुकमा के मध्य खेला गया। पहले हॉफ में खेलों इंडिया की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2-0 से बढ़त बना कर विरोधी टीम को गोल मरने का मौका नहीं दिया। मध्यांतर के बाद खेलों इंडिया की टीम ने 1और गोल मार कर अपनी स्तिथि मजबूत कर ली और 3-0 से यह मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं तीसरा मैच मलकानगिरी टाउन व लामा फ़ुटबॉल एकेडमी नारायणपुर के मध्य खेला गया। यह मैच रोमांचक भरा रहा, इस मैच में दोनों टीम ने 90 मिनट के तय समय में 0-0 से बराबर रही। जिसके बाद टीमों को पेनाल्टी सूट करने का मौका मिला, जिसमें दोनों टीमों को 5-5 किक किया, जिसमें लामा नारायणपुर ने 5-4 गोल से बढ़त बना कर सेमी फाइनल अपनी जगह सुनिश्चित किया। इस स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार शेख मोहम्मद अली के द्वारा प्रदत्त 51 हजार वहीँ दूसरा पुरस्कार राजेश नारा द्वारा प्रदत्त 25 हजार रखा गया है । मैच के दौरान अतिथि सातवीर सिंह मलकानगिरी और नाजिम खान जनपद उपाध्यक्ष छिंदगढ़ रहे और वहीं युवा जागृति क्लब के अध्यक्ष विरुपाक्ष पुराणिक, एंथोनी राम, रिंकू दास,दिनेश उसेंडी,शिबू,राजा नाग, मनीष,विवेक,लोकेश,राहुल,रवि,गोविंद,अनिल,बल्लू , कैलाश,तैनाय, तनुज,अनुराग,विप्लव,मंथन,कुनाल, राहुल पुजारी,बिट्टू, साहिल, हेमंत सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

दिलीप खलखो स्मृति ओपन फुटबॉल स्पर्धा शुरु
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 20 सितंबर।युवा जागृति क्लब सुकमा के तत्वावधान से स्व. दिलीप खलखो स्मृति ओपन फ़ुटबॉल स्पर्धा 2024 का आगाज बुधवार को मिनी स्टेडियम सुकमा किया गया। इस फ़ुटबॉल स्पर्धा में स्थानीय टीमों के साथ साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा,आंध्र प्रदेश सहित धमतरी नगरी नारायणपुर जगदलपुर से भी टीम शिरकत कर रही है। इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मैच नारायणपुर टाउन और रूङ्क2 ओडिशा के माध्य खेला गया। यह मुकाबला गुरुवार को खेला गया था पर मैच 1-1 गोल के बराबरी में मैच टाई हो गया था। इस मैच को आधे घंटे का अतिरिक्त समय के साथ खेला गया। आधे घंटे अतिरिक्त समय मे भी दोनों ही टीमों ने सफलता हासिल नहीं की। जिसके बाद दोनों ही टीम ने 5-5 पेनाल्टी सूट किया। जिसमें 3-1 से एमवी2 ओडिशा ने ये मैच जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं दूसरा मैच खेलों इंडिया और पावारास सुकमा के मध्य खेला गया। पहले हॉफ में खेलों इंडिया की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2-0 से बढ़त बना कर विरोधी टीम को गोल मरने का मौका नहीं दिया। मध्यांतर के बाद खेलों इंडिया की टीम ने 1और गोल मार कर अपनी स्तिथि मजबूत कर ली और 3-0 से यह मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं तीसरा मैच मलकानगिरी टाउन व लामा फ़ुटबॉल एकेडमी नारायणपुर के मध्य खेला गया। यह मैच रोमांचक भरा रहा, इस मैच में दोनों टीम ने 90 मिनट के तय समय में 0-0 से बराबर रही। जिसके बाद टीमों को पेनाल्टी सूट करने का मौका मिला, जिसमें दोनों टीमों को 5-5 किक किया, जिसमें लामा नारायणपुर ने 5-4 गोल से बढ़त बना कर सेमी फाइनल अपनी जगह सुनिश्चित किया। इस स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार शेख मोहम्मद अली के द्वारा प्रदत्त 51 हजार वहीँ दूसरा पुरस्कार राजेश नारा द्वारा प्रदत्त 25 हजार रखा गया है । मैच के दौरान अतिथि सातवीर सिंह मलकानगिरी और नाजिम खान जनपद उपाध्यक्ष छिंदगढ़ रहे और वहीं युवा जागृति क्लब के अध्यक्ष विरुपाक्ष पुराणिक, एंथोनी राम, रिंकू दास,दिनेश उसेंडी,शिबू,राजा नाग, मनीष,विवेक,लोकेश,राहुल,रवि,गोविंद,अनिल,बल्लू , कैलाश,तैनाय, तनुज,अनुराग,विप्लव,मंथन,कुनाल, राहुल पुजारी,बिट्टू, साहिल, हेमंत सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।