धौलपुर में 910 पेटी देशी अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

धौलपुर. पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक को जब्त किया...

Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

धौलपुर.

पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में पुलिस को 910 पेटी देशी शराब की मिली है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए बसेड़ी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ एसएसटी की टीम कोटरा तिवरिया पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान बयाना की ओर जाते मिनी ट्रक को पुलिस की टीम ने रूकवाकर चेक किया, तो ट्रक में देसी शराब की पेटियां रखी हुई मिली।

जिसको लेकर ट्रक में मौजूद ड्राइवर शेर सिंह (48) पुत्र गोविंद सिंह से पूछताछ की गई। जिसपर उसने बताया कि वह धौलपुर के आबकारी गोदाम से शराब लेकर हिंडौन की ओर जा रहा था। जिसे नाकेबंदी में पकड़ा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में 910 शराब की पेटियां मिली है, जबकि ड्राइवर पर 900 शराब की पेटियों की परमिशन थी। परमिशन से अधिक शराब की पेटियां मिलने पर शराब को जब्त कर ड्राइवर को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परमिशन के हिसाब से अधिक शराब होने के मामले को लेकर जांच की जा रही है।