ब्रोकर की हत्या में संदिग्ध का सीसीटीवी आया सामने:पैदल बैग लेकर जाते हुए दिखा, दो दिन से साथ में घूम रहा था

इंदौर के एरोड्रम इलाके में बुधवार सुबह ब्रोकर का शव घर में पड़ा मिला। उनके दामाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार के लोगों शुरुआत में इसे हार्ट अटैक से मौत मान रहे थे। लेकिन देर शाम आई पीएम रिपोर्ट में हत्या का जिक्र है। पुलिस ने इसके बाद आसपास के फुटेज तलाशे जिसमें नीली टीशर्ट में एक संदिग्ध घर के पास से निकलता हुआ दिखाई दिया। यह संदिग्ध दो दिनों से ब्रोकर के साथ में ही घूम रहा था। पुलिस की टीमें रातभर उसकी तलाश में लगी रही। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक कालानी नगर में रहने वाले सचिन पुत्र शांतिलाल चोपड़ा की मौत के मामले में एक संदिग्ध की जानकारी सामने आई है। टीआई तरूण भाटी की टीम को मामले में आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिले है। परिवार के लोगों ने उस संदिग्ध की पहचान की और बताया कि वह एक दो दिन से सचिन के साथ ही दिखा था। इसके बाद सुबह वह घर की तरफ से बाहर जाता दिखा है। पुलिस के मुताबिक संभवत रात में वह सचिन के साथ ही आकर रुका था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और सचिन की गला घोंट कर आरोपी ने हत्या कर दी। पत्नी से अलग रहता था सचिन पुलिस के मुताबिक सचिन मां अंगूरबाला ने बताया कि सचिन और उसकी पत्नी अलग रहते थे। सचिन का 5 साल का बेटा उसके साथ ही रहता था। जानकारी के मुताबिक उसने प्रेम विवाह किया था अंगूरबाला ने ही सुबह अपने जमाई राकेश शाह को कॉल कर घर बुलाया और सचिन के नींद से नही जागने को लेकर सूचना दी थी। डॉक्टर की प्राथमिक रिपोर्ट में गला घोटने से मौत की बात सामने आई थी।

ब्रोकर की हत्या में संदिग्ध का सीसीटीवी आया सामने:पैदल बैग लेकर जाते हुए दिखा, दो दिन से साथ में घूम रहा था
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
इंदौर के एरोड्रम इलाके में बुधवार सुबह ब्रोकर का शव घर में पड़ा मिला। उनके दामाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार के लोगों शुरुआत में इसे हार्ट अटैक से मौत मान रहे थे। लेकिन देर शाम आई पीएम रिपोर्ट में हत्या का जिक्र है। पुलिस ने इसके बाद आसपास के फुटेज तलाशे जिसमें नीली टीशर्ट में एक संदिग्ध घर के पास से निकलता हुआ दिखाई दिया। यह संदिग्ध दो दिनों से ब्रोकर के साथ में ही घूम रहा था। पुलिस की टीमें रातभर उसकी तलाश में लगी रही। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक कालानी नगर में रहने वाले सचिन पुत्र शांतिलाल चोपड़ा की मौत के मामले में एक संदिग्ध की जानकारी सामने आई है। टीआई तरूण भाटी की टीम को मामले में आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिले है। परिवार के लोगों ने उस संदिग्ध की पहचान की और बताया कि वह एक दो दिन से सचिन के साथ ही दिखा था। इसके बाद सुबह वह घर की तरफ से बाहर जाता दिखा है। पुलिस के मुताबिक संभवत रात में वह सचिन के साथ ही आकर रुका था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और सचिन की गला घोंट कर आरोपी ने हत्या कर दी। पत्नी से अलग रहता था सचिन पुलिस के मुताबिक सचिन मां अंगूरबाला ने बताया कि सचिन और उसकी पत्नी अलग रहते थे। सचिन का 5 साल का बेटा उसके साथ ही रहता था। जानकारी के मुताबिक उसने प्रेम विवाह किया था अंगूरबाला ने ही सुबह अपने जमाई राकेश शाह को कॉल कर घर बुलाया और सचिन के नींद से नही जागने को लेकर सूचना दी थी। डॉक्टर की प्राथमिक रिपोर्ट में गला घोटने से मौत की बात सामने आई थी।