मेडिकल पीजी में 820 सीटों का इज़ाफा, काउंसिलिंग शुरू

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 नवंबर। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटों को इस साल केंद्रीय काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बढ़ाया गया है। कुल 820 सीटों को बढ़ाया है इसमें ऑल इंडिया कोटा,डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीएनबी(डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड ) एंड डिप्लोमा की सीटें शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा सीटें डीम्ड यूनिवर्सिटी और डीएनबी में बढ़ाई गई हैं। बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सीट मेट्रिक्स शनिवार को सेंट्रल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया। कई स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि कुछ सरकारी कॉलेज ऑल इंडिया सीट मेट्रिक्स कोटे में नहीं हैं। जिन्हें जल्दी ही जोड़ा जाना चाहिए। टीओआई की खबर के अनुसार सिर्फ डीएनबी में कुल सीटों की संख्या 494 और 103 जनरल मेडिसिन में बढ़ाई गई है। जनरल मेडिसिन स्टूडेंट्स में पॉपुलर ब्रांच है। इसके बाद ऑर्थोपेडिक्स में 65 सीटें और जनरल सर्जरी में 48 सीटें बढ़ाई गई हैं।आपको बता दें जबकि डीएनबी में अधिकतम सीटें जनरल मेडिसिन (922) में उपलब्ध हैं, इसके बाद एनेस्थीसिया में 620 सीटें और सामान्य सर्जरी में 500 सीटें उपलब्ध हैं। इसके विपरीत, दो साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए, पीडियाट्रिक्स ब्रांच में अधिक सीटें जोड़ी गई हैं। नीट पीजी रिजल्ट आने के दो महीने बाद पीजी मेडिकल प्रवेश शुरू हुए। जबकि नतीजे 23 अगस्त को आए थे और रजिस्ट्रेशन उसके तुरंत बाद शुरू हो गए थे, विकल्प भरने की प्रक्रिया अब शुरू हुई। आपको बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज से नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो खोलेगा। पहले राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट द्वष्ष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के पास 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका रहेगा। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक चॉइस लॉक करने का अवसर मिलेगा। राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर ही है। आपको बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों (रूष्ठ, रूस्, रूष्ठस्, ष्ठहृक्च)पर दाखिला होगा। इस बार एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की प्राथमिकता 3, 4 व 5 के लिए काउंसलिंग कराएगा।

मेडिकल पीजी में 820 सीटों का इज़ाफा, काउंसिलिंग शुरू
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 नवंबर। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटों को इस साल केंद्रीय काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बढ़ाया गया है। कुल 820 सीटों को बढ़ाया है इसमें ऑल इंडिया कोटा,डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीएनबी(डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड ) एंड डिप्लोमा की सीटें शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा सीटें डीम्ड यूनिवर्सिटी और डीएनबी में बढ़ाई गई हैं। बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सीट मेट्रिक्स शनिवार को सेंट्रल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया। कई स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि कुछ सरकारी कॉलेज ऑल इंडिया सीट मेट्रिक्स कोटे में नहीं हैं। जिन्हें जल्दी ही जोड़ा जाना चाहिए। टीओआई की खबर के अनुसार सिर्फ डीएनबी में कुल सीटों की संख्या 494 और 103 जनरल मेडिसिन में बढ़ाई गई है। जनरल मेडिसिन स्टूडेंट्स में पॉपुलर ब्रांच है। इसके बाद ऑर्थोपेडिक्स में 65 सीटें और जनरल सर्जरी में 48 सीटें बढ़ाई गई हैं।आपको बता दें जबकि डीएनबी में अधिकतम सीटें जनरल मेडिसिन (922) में उपलब्ध हैं, इसके बाद एनेस्थीसिया में 620 सीटें और सामान्य सर्जरी में 500 सीटें उपलब्ध हैं। इसके विपरीत, दो साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए, पीडियाट्रिक्स ब्रांच में अधिक सीटें जोड़ी गई हैं। नीट पीजी रिजल्ट आने के दो महीने बाद पीजी मेडिकल प्रवेश शुरू हुए। जबकि नतीजे 23 अगस्त को आए थे और रजिस्ट्रेशन उसके तुरंत बाद शुरू हो गए थे, विकल्प भरने की प्रक्रिया अब शुरू हुई। आपको बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज से नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो खोलेगा। पहले राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट द्वष्ष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के पास 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका रहेगा। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक चॉइस लॉक करने का अवसर मिलेगा। राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर ही है। आपको बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों (रूष्ठ, रूस्, रूष्ठस्, ष्ठहृक्च)पर दाखिला होगा। इस बार एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की प्राथमिकता 3, 4 व 5 के लिए काउंसलिंग कराएगा।