मंत्री नागर सिंह ने अलीराजपुर में वन मेले का शुभारंभ किया

भोपाल महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं वन पर्यावरण मंत्री श्री नागर...

मंत्री नागर सिंह ने अलीराजपुर में वन मेले का शुभारंभ किया
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

भोपाल

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं वन पर्यावरण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने वन मेले का शुभारंभ किया। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान की पहल के कारण ही इस विशाल वन मेले का आयोजन अलीराजपुर में संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि भोपाल से सुदूर अलीराजपुर जिले में वनोपज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। आदिवासी भाई बहन इसका प्रयोग सदियों से कर रहे है, ऐसे में अलीराजपुर जिले में वन मेले के आयोजन से वनोपज की जानकारी पूरे प्रदेश में पहुंचेगी।

वन मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उन्होंने भोपाल में वन मेले का आयोजन होते हुए देखा और वहां से प्राप्त जानकारी से प्रभावित होकर उन्होने तय किया कि अलीराजपुर जिले के ग्रामीणों को भी इस तरह की जानकारी और मेले से मिलने वाले गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैने भोपाल मेले में घोषणा की थी की आलीराजपुर जिले में राज्यस्तरीय मेले का आयोजन होगा। उन्होने वन मेले से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए कहा कि यहां के लोगों का आर्थिक उन्नयन होना प्राथमिकता है। वन मेला जिले में आयोजित होने से वनोपज को देश विदेश तक प्रचारित करने का माध्यम बनेगा। कोरोना काल में भी अलीराजपुर के ग्रामीणों ने वनोपज से स्वयं का उपचार कई प्रकार की वनोपज से किया। इससे अलीराजपुर जिले में अपेक्षाकृत कोविड का प्रभाव कम था। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास एवं उज्जवला योजना के कारण लोगों ने लकडी का उपयोग कम कर दिया। इससे यहां के वन क्षेत्र का विस्तार भी होने लगा है।

मेले के उदघाटन समारोह में सांसद झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, पीसीसीएफ वन विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री विजय कुमार अंबाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र राज्य लघु वनोपज संघ श्री प्रफुल्ल फुलझले, पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण श्री अनुराग, कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।