यूनियन बैंक शाखा भलुहा में सर्किट से लगी आग:ग्रामीण, बैंक और दमकलकर्मियों पाया काबू; बड़ी दुर्घटना होने से बची
यूनियन बैंक शाखा भलुहा में सर्किट से लगी आग:ग्रामीण, बैंक और दमकलकर्मियों पाया काबू; बड़ी दुर्घटना होने से बची
मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बे में नईगढ़ी गढ़ मार्ग में भलुहा में संचालित यूनियन बैंक की शाखा में सुबह करीब पांच बजे अचानक शॉर्ट- सर्किट के साथ तारों में आग लग गई। यह आग बढ़ते हुए बरामदे में रखें फर्नीचर पर लपट लग गई। इससे बैंक में फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे। आग लगने के कारण धुआं बाहर आया। आस-पास के लोगों ने बैंक प्रबंधन और अग्निशमन को सूचना दी। बैंक कर्मचारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक शाखा के अंदर लगे कई एसी, पंखे समेत काफी एरिया की सीलिंग जल गई। गनीमत रही कि हादसा सुबह हुआ, लोग जाग रहे थे। आग बरामदे तक ही सीमित रह गई। यदि आग केबिन के अंदर पहुंचती तो बैंक को करोड़ों रुपए की छति होती। हालांकि एसी सहित फर्नीचर में लगी आग से भी लाखों का नुकसान माना जा रहा है। फायर वाहन चालक संजय नामदेव ने बताया कि बैंक की विधुत सप्लाई की शार्ट-सर्किट होने से आग लगी है। बैंक में अंदर की तरफ कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों, बैंककर्मियों और फायर के सहयोग से आग में आसानी से काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग बरामदे तक ही सीमित रही अंदर नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बे में नईगढ़ी गढ़ मार्ग में भलुहा में संचालित यूनियन बैंक की शाखा में सुबह करीब पांच बजे अचानक शॉर्ट- सर्किट के साथ तारों में आग लग गई। यह आग बढ़ते हुए बरामदे में रखें फर्नीचर पर लपट लग गई। इससे बैंक में फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे। आग लगने के कारण धुआं बाहर आया। आस-पास के लोगों ने बैंक प्रबंधन और अग्निशमन को सूचना दी। बैंक कर्मचारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक शाखा के अंदर लगे कई एसी, पंखे समेत काफी एरिया की सीलिंग जल गई। गनीमत रही कि हादसा सुबह हुआ, लोग जाग रहे थे। आग बरामदे तक ही सीमित रह गई। यदि आग केबिन के अंदर पहुंचती तो बैंक को करोड़ों रुपए की छति होती। हालांकि एसी सहित फर्नीचर में लगी आग से भी लाखों का नुकसान माना जा रहा है। फायर वाहन चालक संजय नामदेव ने बताया कि बैंक की विधुत सप्लाई की शार्ट-सर्किट होने से आग लगी है। बैंक में अंदर की तरफ कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों, बैंककर्मियों और फायर के सहयोग से आग में आसानी से काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग बरामदे तक ही सीमित रही अंदर नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया।