लेनदेन विवाद पर ब्लेड मारने वाले समेत सात गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 16 अक्टूबर। रकम लेन देन के विवाद पर ब्लेड से हमला करने वाले हमलावरों समेत आधा दर्जन अन्य बदमाशों को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा । सिकित सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसने अपने मित्र अजय सिंह परिहार को 10,000/- रू दिया था। वापस मांगने दिनांक रविवार को अपने दोस्त अभय मिश्रा एवं अनित के साथ उसके पास गया था । इस पर अजय सिंह परिहार पिता लखन सिंह (28) गंगाराम नगर समता कालोनी,अमित उर्फ लाला निर्मलकर पिता हेमंत (21) ब्राम्हणपारा ने रकम देने से मना करते हुए गाली गलौज कर ब्लेड से हमला किया और फरार हो गए । दो दिन की तलाशी के बाद आरोपियों को धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी तरह से आजाद चौक इलाके में शराब बेचने वाले शेख कुर्बान पिता शेख सिंकदर 23 अभय तांडी पिता प्रकाश तांडी ( 20) रामकुंड उछला तालाब रामकुंड रशेख नियाज पिता शेख ताज 25 बीएसयूपी कॉलोनी कबीर नगर हाल गौतम नगर राजा बाड़ा मैदान के पास को 90 पाव शराब (16 लीटर 200 एमएल) जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार कारी तालाब एवं आश्रम शराब दुकान के पास अवैध रूप से चाकू लहराकर आम लोगो को डराते धमकाते मोह. सैफी रजा पिता मोह. शराफत 20 ईदगाहभाठा यशवंत साहू पिता 23 साल रामकुंड छोटी किराना के पास को गिरफ्तार करते हुए चाकू जप्त किया गया । अभिषेक मिश्रा पिता श्रीराम कुमार 39 बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सोनू राम पिता बालचन्द्र राम 34 भाठागांव ढेबर सिटी रायपुर आमापारा चौक में देर रात तक नाश्ता ठेला ना खोलकर समय पर बंद करने की चेतावनी दी जाती रही। जहां आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगने से अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

लेनदेन विवाद पर ब्लेड मारने वाले समेत सात गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 16 अक्टूबर। रकम लेन देन के विवाद पर ब्लेड से हमला करने वाले हमलावरों समेत आधा दर्जन अन्य बदमाशों को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा । सिकित सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसने अपने मित्र अजय सिंह परिहार को 10,000/- रू दिया था। वापस मांगने दिनांक रविवार को अपने दोस्त अभय मिश्रा एवं अनित के साथ उसके पास गया था । इस पर अजय सिंह परिहार पिता लखन सिंह (28) गंगाराम नगर समता कालोनी,अमित उर्फ लाला निर्मलकर पिता हेमंत (21) ब्राम्हणपारा ने रकम देने से मना करते हुए गाली गलौज कर ब्लेड से हमला किया और फरार हो गए । दो दिन की तलाशी के बाद आरोपियों को धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी तरह से आजाद चौक इलाके में शराब बेचने वाले शेख कुर्बान पिता शेख सिंकदर 23 अभय तांडी पिता प्रकाश तांडी ( 20) रामकुंड उछला तालाब रामकुंड रशेख नियाज पिता शेख ताज 25 बीएसयूपी कॉलोनी कबीर नगर हाल गौतम नगर राजा बाड़ा मैदान के पास को 90 पाव शराब (16 लीटर 200 एमएल) जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार कारी तालाब एवं आश्रम शराब दुकान के पास अवैध रूप से चाकू लहराकर आम लोगो को डराते धमकाते मोह. सैफी रजा पिता मोह. शराफत 20 ईदगाहभाठा यशवंत साहू पिता 23 साल रामकुंड छोटी किराना के पास को गिरफ्तार करते हुए चाकू जप्त किया गया । अभिषेक मिश्रा पिता श्रीराम कुमार 39 बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सोनू राम पिता बालचन्द्र राम 34 भाठागांव ढेबर सिटी रायपुर आमापारा चौक में देर रात तक नाश्ता ठेला ना खोलकर समय पर बंद करने की चेतावनी दी जाती रही। जहां आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगने से अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।