सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल डेढ़ से दोगुना भेजा जा रहा है

बिजली बिल न पटाए, चुनाव के बाद आप करेगा घेराव छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल प्रतिवर्ष आम जनता के जेब में कैंची मारने का काम सुरक्षा निधि के नाम पर किया जा रहा है। पूर्व में जमा सुरक्षा निधि और उस पर मिलने वाला ब्याज को घोटाले के रूप में डकार दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि के नाम पर जनता से करोड़ों रुपया वसूली की जा रही है। प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि के नाम पर जनता से वसूली की जाती है। एक तरफ महतारी बंदन में 1000 दिया जा रहा है। तो दूसरी ओर विद्युत मंडल सुरक्षा निधि के नाम पर उस राशि को वसूल कर रहा है। आम आदमी पार्टी सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली की निंदा करता है। चुनाव के बाद तत्काल बैठक कर डंगनिया स्थित मुख्यालय का घेराव आम आदमी पार्टी करेगी। तब तक जनता बिजली बिल न पटाए?। यह अपील सुरक्षा निधि वाले बिजली बिल के मीटर धारकों को से की गई है। क्योंकि एक तरफ विद्युत मंडल अवैध वसूली कर रहा है तो दूसरी ओर विद्युत मंडल के संविदा मीटर रीडरों को स्थाई कम्प्यूटराईज्ड मीटर लगाने के नाम पर 25000 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रवक्ता विजय कुमार झा ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील की है कि बिजली बिल न पटाए। चुनाव के बाद विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा निधि बीते कुछ वर्षों से नवंबर के बिल में ही जोडक़र ली जा रही है। यह निधि एक से अधिक मीटरों पर अलग-अलग दर से वसूला जा रहा है। कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके घर में तीन मीटर हैं। और हरेक पर 1600 से 2400 तक की सुरक्षा निधि वसूली जा रही है। मंडल ने यह वसूली ठीक दक्षिण उपचुनाव के मतदान के पहले जारी बिलों में जोडक़र भेजा है। इससे इलाके में रोष और नाराजगी देखी जा रही है। पिछले वर्ष हुई ऐसी ही वसूली पर सरकार ने तत्वरित रोक लगाई थी। आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक तौर पर गरमा सकता है।

सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल डेढ़ से दोगुना भेजा जा रहा है
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बिजली बिल न पटाए, चुनाव के बाद आप करेगा घेराव छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल प्रतिवर्ष आम जनता के जेब में कैंची मारने का काम सुरक्षा निधि के नाम पर किया जा रहा है। पूर्व में जमा सुरक्षा निधि और उस पर मिलने वाला ब्याज को घोटाले के रूप में डकार दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि के नाम पर जनता से करोड़ों रुपया वसूली की जा रही है। प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि के नाम पर जनता से वसूली की जाती है। एक तरफ महतारी बंदन में 1000 दिया जा रहा है। तो दूसरी ओर विद्युत मंडल सुरक्षा निधि के नाम पर उस राशि को वसूल कर रहा है। आम आदमी पार्टी सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली की निंदा करता है। चुनाव के बाद तत्काल बैठक कर डंगनिया स्थित मुख्यालय का घेराव आम आदमी पार्टी करेगी। तब तक जनता बिजली बिल न पटाए?। यह अपील सुरक्षा निधि वाले बिजली बिल के मीटर धारकों को से की गई है। क्योंकि एक तरफ विद्युत मंडल अवैध वसूली कर रहा है तो दूसरी ओर विद्युत मंडल के संविदा मीटर रीडरों को स्थाई कम्प्यूटराईज्ड मीटर लगाने के नाम पर 25000 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रवक्ता विजय कुमार झा ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील की है कि बिजली बिल न पटाए। चुनाव के बाद विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा निधि बीते कुछ वर्षों से नवंबर के बिल में ही जोडक़र ली जा रही है। यह निधि एक से अधिक मीटरों पर अलग-अलग दर से वसूला जा रहा है। कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके घर में तीन मीटर हैं। और हरेक पर 1600 से 2400 तक की सुरक्षा निधि वसूली जा रही है। मंडल ने यह वसूली ठीक दक्षिण उपचुनाव के मतदान के पहले जारी बिलों में जोडक़र भेजा है। इससे इलाके में रोष और नाराजगी देखी जा रही है। पिछले वर्ष हुई ऐसी ही वसूली पर सरकार ने तत्वरित रोक लगाई थी। आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक तौर पर गरमा सकता है।