लायंस क्लब भोपाल संस्कार का निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर:98 साल की सूरज भाई की डायबिटीज सामान्य जबकि 32 वर्ष के युवा की अधिक
लायंस क्लब भोपाल संस्कार का निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर:98 साल की सूरज भाई की डायबिटीज सामान्य जबकि 32 वर्ष के युवा की अधिक
लायंस क्लब भोपाल संस्कार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में विश्व डायबिटीज डे के अवसर पर निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 77 व्यक्तियों का जांच की गई, उसमें से 18 व्यक्तियों की डायबिटीज सामान्य से अधिक पाई जाने पर उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गई तथा डॉक्टर से संपर्क करने का कहा गया । यहां 98 साल की सूरज भाई की डायबिटीज सामान्य पाई गई जबकि 32 वर्ष के युवा की सामान्य से अधिक आई। डायबिटीज जांच शिविर के आरंभ होने से पूर्व से ही कतार बद्ध होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,फिर डायबिटीज जांच का कार्य आरंभ हुआ। शिविर में 98 साल की सूरज भाई की डायबिटीज सामान्य पाई गई जबकि 32 वर्ष के युवा की डायबिटीज सामान्य से कुछ अधिक पाई गई । यह चर्चा का विषय रहा। इस जांच शिविर में लायंस क्लब भोपाल संस्कार की लायन नीलू सूरी, लायन प्रदीप सूरी, लायन रूपक राव, लायन आशा राव एवं रेनू श्रीवास्तव, मंजू माहेश्वरी एवं शत्रुघ्न सिंह ने सहयोग किया । गायत्री शक्तिपीठ प्रबंधन की ओर से प्रदेश प्रभारी राजेश पटेल, व्यास जी, रामेश्वर, राकेश मिश्रा एवं वरिष्ठ रोटेरियन इंजीनियर के सी अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । बता दें कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के पोर्टफोलियो में डायबिटीज जांच का विशेष कार्यक्रम भी है जिसमें विश्व भर में डायबिटीज के जांच शिविर के एवं जागरूकता के आयोजन किए जाते हैं तथा जो भी पीड़ित व्यक्ति उनका चिकित्सा सलाह दी जाती है । उल्लेखनीय है कि खान -पान में कोल्ड्रिंक्स, चीनी, आइसक्रीम, टॉफी जंक फ़ूड या ऑयली फ़ूड से भी शुगर लेवल के बढ़ने का काफी खतरा रहता है, ऐसे में डायबिटिक पेशेंट्स को इन सभी चीजों से परहेज करना चाहिए. जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उन्हें डाइट का ख्याल रखने के साथ-साथ रोजाना योग और एक्सरसाइज करना भी जरूरी होता है ।
लायंस क्लब भोपाल संस्कार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में विश्व डायबिटीज डे के अवसर पर निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 77 व्यक्तियों का जांच की गई, उसमें से 18 व्यक्तियों की डायबिटीज सामान्य से अधिक पाई जाने पर उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गई तथा डॉक्टर से संपर्क करने का कहा गया । यहां 98 साल की सूरज भाई की डायबिटीज सामान्य पाई गई जबकि 32 वर्ष के युवा की सामान्य से अधिक आई। डायबिटीज जांच शिविर के आरंभ होने से पूर्व से ही कतार बद्ध होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,फिर डायबिटीज जांच का कार्य आरंभ हुआ। शिविर में 98 साल की सूरज भाई की डायबिटीज सामान्य पाई गई जबकि 32 वर्ष के युवा की डायबिटीज सामान्य से कुछ अधिक पाई गई । यह चर्चा का विषय रहा। इस जांच शिविर में लायंस क्लब भोपाल संस्कार की लायन नीलू सूरी, लायन प्रदीप सूरी, लायन रूपक राव, लायन आशा राव एवं रेनू श्रीवास्तव, मंजू माहेश्वरी एवं शत्रुघ्न सिंह ने सहयोग किया । गायत्री शक्तिपीठ प्रबंधन की ओर से प्रदेश प्रभारी राजेश पटेल, व्यास जी, रामेश्वर, राकेश मिश्रा एवं वरिष्ठ रोटेरियन इंजीनियर के सी अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । बता दें कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के पोर्टफोलियो में डायबिटीज जांच का विशेष कार्यक्रम भी है जिसमें विश्व भर में डायबिटीज के जांच शिविर के एवं जागरूकता के आयोजन किए जाते हैं तथा जो भी पीड़ित व्यक्ति उनका चिकित्सा सलाह दी जाती है । उल्लेखनीय है कि खान -पान में कोल्ड्रिंक्स, चीनी, आइसक्रीम, टॉफी जंक फ़ूड या ऑयली फ़ूड से भी शुगर लेवल के बढ़ने का काफी खतरा रहता है, ऐसे में डायबिटिक पेशेंट्स को इन सभी चीजों से परहेज करना चाहिए. जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उन्हें डाइट का ख्याल रखने के साथ-साथ रोजाना योग और एक्सरसाइज करना भी जरूरी होता है ।