2 ईनामी महिला सहित 6 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 25 जनवरी। जिला सुकमा में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 2 ईनामी महिला सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता। दोनों महिला नक्सली पर 2-2 लाख रूपये के ईनाम घोषित हैं। सभी गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प हमला करने की घटना में शामिल रहे। पुलिस के अनुसार 24 जनवरी को थाना जगरगुण्डा से जी/165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम कुदेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्यिों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर भागने व छिपने लगे जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर 2 महिला सहित 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने से अपना नाम क्रमश: सरिता उर्फ उईका पायके (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून/पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख) मिसीगुड़ा जिला सुकमा, बिंदू उर्फ कुंजाम पोज्जे (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून/पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख) तिम्मापुरम करकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, माड़वी भीमा (तुमरेल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) तुमरेला एर्राकोटापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, कवासी मासा (मिलिशिया सदस्य) गुंजेपरती रेंगमपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, करटम हुंगा (डीएकेएमएस सदस्य) तामेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मुचाकी मुक्का पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य) तामेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर का होना तथा उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। उक्त प्रकरण में सभी नक्सलियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार सभी नक्सल आरोपी उक्त घटना के अतिरिक्त जिले में घटित विभिन्न नक्सली घटना में शामिल रहे हैं।

2 ईनामी महिला सहित 6 नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 25 जनवरी। जिला सुकमा में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 2 ईनामी महिला सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता। दोनों महिला नक्सली पर 2-2 लाख रूपये के ईनाम घोषित हैं। सभी गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प हमला करने की घटना में शामिल रहे। पुलिस के अनुसार 24 जनवरी को थाना जगरगुण्डा से जी/165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम कुदेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्यिों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर भागने व छिपने लगे जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर 2 महिला सहित 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने से अपना नाम क्रमश: सरिता उर्फ उईका पायके (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून/पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख) मिसीगुड़ा जिला सुकमा, बिंदू उर्फ कुंजाम पोज्जे (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून/पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख) तिम्मापुरम करकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, माड़वी भीमा (तुमरेल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) तुमरेला एर्राकोटापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, कवासी मासा (मिलिशिया सदस्य) गुंजेपरती रेंगमपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, करटम हुंगा (डीएकेएमएस सदस्य) तामेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मुचाकी मुक्का पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य) तामेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर का होना तथा उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। उक्त प्रकरण में सभी नक्सलियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार सभी नक्सल आरोपी उक्त घटना के अतिरिक्त जिले में घटित विभिन्न नक्सली घटना में शामिल रहे हैं।