400 बच्चों के लिए 3 शौचालय, 80 फीसदी से ज्यादा बंद

3 toilets for 400 children

400 बच्चों के लिए 3 शौचालय, 80 फीसदी से ज्यादा बंद
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

चिन्नाकोडपाल पोटाकेबिन के बच्चे और स्टाफ जंगल जाने मजबूर छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 25 दिसंबर। जिला मुख्यालय से लगे चिन्नाकोडेपाल स्थित बालक रेसिडेंशियल स्कूल में बंद पड़े शौचालयों ने यहां पढऩे वाले 400 से ज्यादा बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बच्चो की दर्ज संख्या के अनुपात में शौचालयों की संख्या पहले से कम थी, अब इसमें भी 80 फीसदी से ज्यादा टायलेट उपयोगहीन हो जाने से बच्चों के साथ रह रहे स्टाफ भी परेशान है। संस्था में 400 से ज्यादा बच्चे दर्ज है और इनके लिए 24 टायलेट ही बने हुए थे और इसमें भी केवल 3 टायलेट चालू है। ऐसे में बच्चों के साथ उनकी देखभाल के लिए नियुक्त अनुदेशक, चपरासी तक नित्य कर्म के लिए जंगल जा रहे हैं। चूंकि विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक बच्चे पढ़ रहे हंै। ऐसे में नित्य कर्म के लिए जंगल आना-जाना छोटे छोटे बच्चों के लिए जोखिम से कम नहीं है। इतना ही नहीं संस्था में बच्चों के स्नानागार से लेकर स्मार्ट क्लास की भी दुर्गति हो चली है। सभा कक्ष में लगा प्रोजेक्टर काफी समय से बंद पड़ा है। बच्चे खुले में नहाते और कपड़े धोते है, तो वहीं बच्चों के शयन कक्ष में लगे अग्निशमक यंत्र भी एक्सपायर हो चुके हैं। जबकि डेढ़ साल पहले आगजनी की एक घटना में एक बच्ची की मौत हो गई थी और पूरा स्कूल जलकर खाक हो गया था। ज्ञात हो कि यह रेसिडेंशियल स्कूल राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत संचालित है। साल 2005 में सलवा जुडूम के दौरान नक्सलियों द्वारा जब स्कूल-आश्रमों को निशाना बनाया गया था, तब से अंदरूनी इलाकों के बच्चों को आवासीय व्यवस्था में शिक्षा के उद्देश्य से इन स्कूलों की नींव रखी गई थी। फिलहाल ये स्कूल कहीं बांस तो कहीं पक्के स्ट्रक्चर पर तैयार है। ऐसे 28 आवासीय विद्यालय बीजापुर जिले में संचालित हंै।