रेत को लेकर हाईवा चालक-विधायक प्रतिनिधि को धमकी

highway driver

रेत को लेकर हाईवा चालक-विधायक प्रतिनिधि को धमकी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

पीए के बाद अब हाईवा चालक ने भी विधायक प्रतिनिधि के खिलाफलूट की शिकायत की छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 23 नवम्बर। सरायपाली क्षेत्र में रेत परिवहन कर रहे एक हाईवा वाहन को रोकने और विधायक प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर सरायपाली समेत जिला मुख्यालय महासमुंद में भी चर्चाएं हो रही है। इस मामले में विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम ने भाजपा नेता के पुत्र के खिलाफ थाने में शिकायत की है, वहीं भाजपा नेता के पुत्र ने भी विधायक के पीए समेत 2 अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने व पैसे लूट कर ले जाने की शिकायत की है। मिली जानकारी अनुसार संतोष साहू ग्राम बंसुला बसना ने थाना प्रभारी सरायपाली को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 20 नवंबर को वह हाईवा के मालिक मनीष वाधवा के वाहन में रेत लेकर सरायपाली की ओर आ रहा था। तभी घण्टेश्वरी मंदिर सरायपाली के पास एक वाहन में दो व्यक्ति आये और उसके वाहन को रोक दिया। उन्होंने स्वयं को विधायक का आदमी बताते हुए मारपीट, गाली गलौज करते हुए 25 हजार रुपए लूूट लिए। उनके साथ के एक अन्य व्यक्ति ने स्वयं को तहसीलदार बताते हुए गाड़ी के कागजात चेक करते हुए गाड़ी चलाना है, तो एन्ट्री फीस देने की बात कही। उक्त शिकायत करते हुए संतोष ने उचित कार्रवाई की मांग की है। बताना जरूरी है कि इस मामले में विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम ने भाजपा नेता के पुत्र के खिलाफ थाने में शिकायत की थी और जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी। इस संबंध में गाड़ी मालिक मनीष वाधवा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे शासन द्वारा तय रॉयल्टी अदा करके अपनी गाडिय़ां चला रहे हैं। उसके बावजूद उनके गाडिय़ों को विधायक प्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार जबरन रोका जा रहा है, जो कि गलत है। उन्होंने प्रशासन को इसमें संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही श्री वाधवा ने कहा कि किसी को उनके गाडिय़ों में गलत काम होने का यदि संदेह है तो वे प्रशासन को सूचित करें, न कि स्वयं प्रशासनिक अधिकारी बनकर गाडिय़ों को जबरन रोकें।