सिलतरा हाइवे पर ट्रक ने दो बच्चों को कुचला, दर्जन भर घायल
a dozen injured

सभी एक ही परिवार के पुरी, अमरकंटकसे धमतरी लौट रहे थे छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 31 दिसंबर। बीती रात सिलतरा हाइवे पर ट्रक ने सडक़ किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी परिवार के 13-15 लोग तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे। वे सभी जीप नुमा वैन तूफान में सवार थे। और जगन्नाथ पुरी से अमरकंटक होकर घर जा रहे थे। रात करीब 2.30-3 बजे के बीच तूफान सिलतरा में खराब हो गई थी। ड्राइवर सांकरा से सिमगा हाईवे के ओवरब्रिज के किनारे पार्क कर सुधार रहा था । और सभी सवार बच्चे,महिलाएं उतर कर रोड किनारे बैठे हुए थे। तभी बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 08 एबी 8811 ने तूफान को ठोकर मारते हुए सडक़ किनारे बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमे 12-14 वर्ष के बालक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई और 13अन्य लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं अधिक है। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों ने पुलिस को बताया कि ट्रक पहले बीच हाईवे में आ रहा था कि अचानक किनारे की ओर डायवर्ट हुआ और चपेट में ले लिया। पुलिस ने रात में ही ट्रक को जब्त कर ड्राइवर महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।