बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर का समारोह:समाज के वरिष्ठजन का शॉल, श्रीफल और अभिनंदन-पत्र देकर सम्मान, प्रतिभाओं को भी नवाजा

Bavisa Brahmin Society

बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर का समारोह:समाज के वरिष्ठजन का शॉल, श्रीफल और अभिनंदन-पत्र देकर सम्मान, प्रतिभाओं को भी नवाजा
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

बावीसा ब्राह्मण समाज के शरदोत्सव के आयोजन में कई वरिष्ठजन और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वरिष्ठजन को जहां शॉल-श्रीफल और अभिनंदन-पत्र भेंट किया गया, वहीं शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, खण्ड पीठ, इन्दौर के अतिरिक्त महाधिवक्ता विश्वजीत (विनीत) जोशी थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने की। विशेष अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन, इन्दौर महानगर के अध्यक्ष संदीप जोशी, बावीसा ब्राह्मण सामाज, रावेर (महा.) के अध्यक्ष पं. प्रकाश जोशी (शास्त्री), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग, आई.ई.टी., देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर की प्राध्यापक डॉ. रक्षा उपाध्याय थीं। वरिष्ठजन में निर्मला दुबे और अंजलि दुबे का भी सम्मान समारोह का आयोजन बावीसा ब्राह्मण समाज संगठन, युवा बावीसा ब्राह्मण समाज संगठन एवं महिला रामायण मंडल द्वारा किया गया था। समारोह में निर्मला दुबे पति स्व.सुभाषचन्द्र दुबे, अंजली दुबे पति स्व.चंद्रकांत दुबे, देवदत्त वैद्य पिता स्व.विट्ठलराव वैद्य, चंद्रशेखर दुबे पिता स्व. बालमुकुंद दुबे, शंकर लाल पिता स्व.भागीरथ पांडे, गंगाशंकर दुबे पिता गंगाधर दुबे, अरुणा जोशी पति स्व.बाबूलाल जोशी, गायत्री गोरखे पति स्व. प्रेमनारायण गोरखे,फुलकांता स्व. सुरेश जोशी, महेशचन्द्र व्यास एवं माया व्यास, अशोक शुक्ला एवं वंदना शुक्ला, कृष्णकांत उपाध्याय एवं राजुबाला उपाध्याय, सुरेश त्रिवेदी एवं रत्ना त्रिवेदी, अशोक अधमणे एवं शीला अधमणे,डॉ. गोविन्द दुबे एवं भारती दुबे, विद्यासागर शुक्ला एवं निर्मला शुक्ला का सम्मान किया गया। शिलांग में सम्मान मिलने पर रंजना शर्मा का किया अभिनंदन इसी प्रकार विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं में रंजना शर्मा का पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग (मेघालय) में सम्मानित होने पर, अदम्य पिता चेतन शुक्ला स्पेल बी विनर, अन्वी पिता विश्वेश अधमणे स्पेल बी विनर, सर्वज्ञ पिता सुयोग मुंशी स्पेल बी विनर, अस्मित पिता प्रदीप दुबे, इंस्पायर अवॉर्ड (विज्ञान प्रदर्शनी), दक्ष पिता देवेन जोशी जिला स्तरीय म्यूजिशियन अवॉर्ड, अध्यांश पिता आदित्य दुबे नेशनल मेंटल मैथ अवॉर्ड, प्रियांशी पिता राजेश व्यास कलरिंग कॉम्पटिशन में सिल्वर मेडल, रुपाली विवेक मुकाती, जिला स्तरीय संजा प्रतियोगिता, दुर्गेश पिता देवेन्द्र पाठक का यूएसए में सनातन धर्म के प्रचार हेतु सम्मानित होने पर अभिनंदन किया गया। गजानन डाले को विशिष्ट सम्मान समारोह में स्व. प्रभाशंकर जोशी स्मृति सम्मान-2024 के नाम से विशिष्ट सम्मान बावीसा ब्राह्मण समाज हरदा के पूर्व अध्यक्ष गजानन डाले को दिया गया। इसी तरह विभिन्न खेलों में उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं और बालकों का भी सम्मान किया गया।