महिला अपराध को लेकर कांग्रेस का सामूहिक उपवास शुरू:पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे

congress

महिला अपराध को लेकर कांग्रेस का सामूहिक उपवास शुरू:पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मध्य प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों (यौन प्रताड़ना के प्रकरण) को लेकर रोशनपुरा चौराहा भोपाल पर कांग्रेसियों का सामूहिक उपवास शुरू हो गया है। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। सभी नेता मंच पर पहुंच गए हैं और उनके स्वागत सत्कार का सिलसिला चल रहा है। यह पहला मौका है जब किसी आंदोलन में सभी धड़े के नेता एक साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं। जिन्हें लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री पर लगातार निशाना साधती रही है। सामूहिक उपवास में प्रदेशभर से कांग्रेसी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा एआईसीसी महासचिव व मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने समर्थकों को साथ उपवास में शामिल हो रहे हैं। पीसीसी ने कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिलाध्यक्ष को 100-100 कार्यकर्ताओं को साथ लाने का लक्ष्य दिया है। साथ ही पीसीसी के सभी पूर्व पदाधिकारियों, प्रदेशभर के ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों समेत सभी जनप्रतिनिधियों को उपवास कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल बुलाया गया है।