नक्सली मंसूबा विफल, 2 बम बरामद

bomb recovered

नक्सली मंसूबा विफल, 2 बम बरामद
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

बीजापुर, 5 जनवरी। जवानों ने एक फिर से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई दो आईईडी को जवानों ने बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लॉक के आवापल्ली थाना क्षेत्र के आवापल्ली थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी आरओपी व डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरानग्राम मुरदण्डा के पास पगडंडी रास्ते पर नक्सलियों बीयर बॉटल में लगा रखा दो-दो किलो के 2 आईईडी को सीआरपीएफ की बीडी टीम द्वारा बरामद किया गया। टीम ने मौके पर ही आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सतर्कता व सूझबूझ से समय पर आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया गया है।