वाहन पलटने से 6 मौत, 43 घायल, सीएम ने जताया दुख

CM expressed grief

वाहन पलटने से 6 मौत, 43 घायल, सीएम ने जताया दुख
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

5 को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 22 दिसंबर। जिले के कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। शनिवार को हुई दुर्घटना में मौके पर चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी, घायलों का प्राथमिक उपचार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद 45 लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जिसमें से दो की मृत्यु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचने के दौरान हो गई। पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया है। अभी 38 घायल व्यक्तियों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है। मृत व्यक्तियों में हूंगा की पत्नी बुधरी, सन्ना की पत्नी पायके, देवा, बुको मडकामी, बोधा की पत्नी बुधरी और हुरा सभी चांदामेटा के निवासी हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने ट्विटर अकाउंट से मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना किए हैं और घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर हरिस एस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना के समय कलेक्टर कोलेंग क्षेत्र में दौरा कर रहे थे, जब दुर्घटना की सूचना उनको मिली तो वे स्वयं कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने और एडमिट करवाने की व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालचाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुँचे बस्तर सांसद, विधायक रविवार को डिमरापाल मेडिकल अस्पताल पहुँचकर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार हेतु सांसद- विधायक ने अस्पताल प्रबंधक सहित मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया है।