तीन और साइबर ठग जेल भेजे गए, रेंज पुलिस की कार्रवाई

Three more cyber thugs sent to jail

तीन और साइबर ठग जेल भेजे गए, रेंज पुलिस की कार्रवाई
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 5 दिसंबर। रेंज साइबर पुलिस ने सिम स्वैपिंग और शेयर ट्रेडिंग के3 ठगों को पंजाब, बिलासपुर और गरियाबंद से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया है। केश 1 रश्मि से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 88 लाख रुपए की ठगी हुई थी। की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। रेंज साइबर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5), 238, 111 दर्ज कर विवेचना पूर्व में उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से छ:आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अपराध में शामिल अन्य एक आरोपी गुरप्रीत सिंह (28) वर्ष पता गुरु राम दास नगर, लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।इसके द्वारा ठगी की संपूर्ण राशि विभिन्न बैंक खाता में होल्ड कराया गया है। केश 2 ठगों ने चमन लाल साहू के बैंक अकाउंट में लिंक जिओ सिम को ई सिम मे पोर्ट कर ठगी होने की रिपोर्ट थाना राखी में दर्ज कराया था। रेंज साइबर पुलिस ने जांच में कमल किशोर नेताम (28) पता शांतिनगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह अन्य व्यक्तियों से बैंक खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों को बेचता था।, इसमें पूर्व में 2 अन्य आरोपी को गिरफ्तार किए गए थे। केश 3 नवीन कुमार ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 1.39 करोड़ रुपए की ठगी की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराया था। रेंज साइबर पुलिस ने जांच कप अरुण सिन्हा (26) तेतलखोटी देवभोग गरियाबंद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ठगी की रकम को यूएसडीटी के माध्यम से अन्य आरोपियों तक भेजता था। प्रकरण में पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।