नरसिंहपुर में डंपर ने बाइक सवार को कुचला:आरोपी चालक फरार, तेंदूखेड़ा-गाडरवारा सड़क मार्ग पर हुआ हादसा
Dumper crushes bike rider in Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा-गाडरवारा सड़क मार्ग पर शनिवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हीरापुर निवासी बच्चन सिंह राजपूत (48) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर (क्रमांक एमपी 15 एचए 2808) की टक्कर के बाद मोटरसाइकिल डंपर के आगे फंस गई और चालक को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बच्चन सिंह को गाडरवारा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ही चक्का जाम कर दिया और सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की अनदेखी और सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएस चौधरी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद डंपर चालक भाग गया है जिसकी खोज की जा रही है। वहीं गाड़ी मालिक को भी बुलाया है। डंपर के पहियों की हवा निकाल दी थी ताकि वह डंपर न ले जा सके।