खेत में सुबह सुबह हाथी
elephant in the field early morning

महासमुंद, 19दिसंबर. जिले के पिथौरा ब्लॉक भुरकोनी नवागांव कला में खेतों में आज सुबह सुबह एक हाथी आ धमका. यहां खेतों में रबी फसल धान की बोने की तैयारी चल रही है. इसके आमद की जानकारी न तो वन विभाग को हो पाई है, न किसानों को. राहगीरों ने यह वीडियो छत्तीसगढ़ को भेजा है.