मैंहर में गौशाला के बाहर मृत पड़े है गौवंश:दफनाने की जगह नही, पूर्व सांसद की स्मृति में बनी है गौशाल

Cows lying dead outside the cowshed in Manhar

मैंहर में गौशाला के बाहर मृत पड़े है गौवंश:दफनाने की जगह नही, पूर्व सांसद की स्मृति में बनी है गौशाल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मैहर। जिले की गौशाला के बाहर मृत पड़े गौवंशो का मामला सामने आया है। गौवंशो के शवो को कुत्ते नोच रहे है। गौशाला संचालक ने भी दफनाने की जगह नही होंने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। अमरपाटन तहसील के गोरा गांव में दिवंगत पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की स्मृति में संचालित गौशाला में ठंड लगने से 5 गौवंश की मौत हो गई। मृत गौवंशो के शव गौशाला के बाहर खुले में फेंक दिए गए। ऐसे में गौवंशो के शवों को कुत्ते नोंच रहे है। मामले के बारे में गांव के सरपंच को भी जानकारी दी गई, लेकिन कुछ नही हुआ। उधर गौशाला संचालक इंद्रभान सिंह ने इस मामले में यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि मृत गौवंश को दफनाने के लिए आस पास कोई जगह ही नही है।